ETV Bharat / bharat

महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय - Visa of foreigners stranded in India

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के भारतीय वीजा या ठहरने की अवधि 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दी है. ऐसे लोगों को वीजा विस्तार के लिए संबंधित FRRO/FRO को आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.

Visa of foreigners stranded in India
विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 4:39 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय के अक अहम फैसले के बाद अब बिना किसी ओवरस्टे पेनल्टी के 31 अगस्त, 2021 तक भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा वैध माना जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लोगों को वीजा विस्तार के लिए संबंधित FRRO/FRO को आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय का ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्रालय का ट्वीट

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत में फंसे विदेशियों के वीजा 31 अगस्त, 2021 तक निशुल्क बढ़ा दिए हैं. दरअसल, पिछले साल मार्च से कोरोनावायरस के कारण कमर्शियल फ्लाइट्स की अनुपलब्धता के कारण वैध वीजा पर मार्च 2020 से पहले भारत आए कई विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं. विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन के कारण भारत में अपना वीजा बढ़ाने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर से यह फैसला लिया है.

पढ़ें - अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव

इससे पहले भी गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय वीजा या स्टे की अवधि निर्धारित है. ऐसे विदेशी नागरिकों को सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन के फिर से शुरू होने की तारीख से 30 दिनों तक मुफ्त आधार पर वैध माना जाएगा.

कोरोना के मामले हो रहे कम

दरअसल, भारत में कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य होने लगी थीं, लेकिन अचानक इस साल मार्च में कोरो की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित हो गया था. इस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन करना पड़ा, जिसके बाद संक्रमण के मामलों में कमी आई. अब रोजाना कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है फलस्वरुप लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जाने लगी है. हालांकि अभी स्थिति सामान्य नहीं हुई है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय के अक अहम फैसले के बाद अब बिना किसी ओवरस्टे पेनल्टी के 31 अगस्त, 2021 तक भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा वैध माना जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लोगों को वीजा विस्तार के लिए संबंधित FRRO/FRO को आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय का ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्रालय का ट्वीट

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत में फंसे विदेशियों के वीजा 31 अगस्त, 2021 तक निशुल्क बढ़ा दिए हैं. दरअसल, पिछले साल मार्च से कोरोनावायरस के कारण कमर्शियल फ्लाइट्स की अनुपलब्धता के कारण वैध वीजा पर मार्च 2020 से पहले भारत आए कई विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं. विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन के कारण भारत में अपना वीजा बढ़ाने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर से यह फैसला लिया है.

पढ़ें - अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव

इससे पहले भी गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय वीजा या स्टे की अवधि निर्धारित है. ऐसे विदेशी नागरिकों को सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन के फिर से शुरू होने की तारीख से 30 दिनों तक मुफ्त आधार पर वैध माना जाएगा.

कोरोना के मामले हो रहे कम

दरअसल, भारत में कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य होने लगी थीं, लेकिन अचानक इस साल मार्च में कोरो की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित हो गया था. इस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन करना पड़ा, जिसके बाद संक्रमण के मामलों में कमी आई. अब रोजाना कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है फलस्वरुप लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जाने लगी है. हालांकि अभी स्थिति सामान्य नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.