नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र खोले जाने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसका दौरा किया और कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा और 500 बिस्तरों के साथ इसे फिर से खोला जाएगा. हर्षवर्धन ने इस केंद्र की कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री को सूचित किया गया कि इस केंद्र की क्षमता काे एक सप्ताह में और बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा और इसके बाद 1,500 और अंतत: 2,000 बिस्तरों की क्षमता बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर अंतिम समाधान नहीं है, लोगों को जागरूक होना चाहिए : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
बयान में कहा गया है कि इस केंद्र के लिए भारत तिब्बत सीमा बल ने 40 योग्य चिकित्सकों का दल पहले ही भेज दिया है. इस केंद्र के रविवार से फिर से चालू होने की उम्मीद है.