ETV Bharat / bharat

12-14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मिलेगा सतर्कता डोज - भारत में 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण

भारत में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में विस्तार किया गया है. इसके तहत आज (बुधवार) से 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो गया.

COVID-19 vaccination for 12-14 age group
भारत में 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण शुरू
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: भारत में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में विस्तार किया गया है. इसके तहत आज (बुधवार) से 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं, 60 से अधिक आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक भी शुरू कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इन आयु वर्गों से टीका लगवाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने का आग्रह करता हूं.'

देश के अलग-अलग हिस्सों में 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने में सभी उत्साहित दिखे. गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया गया. बच्चे पंक्ति में खड़े होकर अपना टीका लगवाते दिखे.

वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टीकाकरण शुरू हो गया. यहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश एक टीकाकरण केंद्र में पहुंचे और इस अभियान का जायजा लिया. असम में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ' इतनी बड़ी संख्या में छात्र टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं. इस टीका अभियान के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिक समुदाय को बधाई देना चाहता हूं. यह COVID से लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा.'

गौरतलब है कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण आज से पूरे देश में शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 13 वर्ष की आयु के 12,143 लड़के और 11,327 लड़कियों की पहचान की गई है. इसी तरह 13 वर्ष की आयु वाले 12,250 लड़के और 11,423 लड़कियों को 28 दिनों के अंतराल पर कॉर्बेवैक्स की दो खुराक दी जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं.

ये भी पढ़ें-12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण आज से, पहले चरण में 47,143 को लगेगा टीका

यूपी में 12-13 वर्ष की आयु के बच्चों की संख्या 8465 है, इसके बाद बिहार में 5626 और महाराष्ट्र में 3919 बच्चे हैं. इसी तरह केंद्र ने एहतियाती खुराक के लिए 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 13,75,70,000 आबादी की भी पहचान की है. बच्चों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने से एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मुख्य सचिव और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र भेजकर ऐसी टीकाकरण प्रक्रिया पर अलर्ट रहने को कहा है.

नई दिल्ली: भारत में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में विस्तार किया गया है. इसके तहत आज (बुधवार) से 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं, 60 से अधिक आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक भी शुरू कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इन आयु वर्गों से टीका लगवाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने का आग्रह करता हूं.'

देश के अलग-अलग हिस्सों में 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने में सभी उत्साहित दिखे. गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया गया. बच्चे पंक्ति में खड़े होकर अपना टीका लगवाते दिखे.

वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टीकाकरण शुरू हो गया. यहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश एक टीकाकरण केंद्र में पहुंचे और इस अभियान का जायजा लिया. असम में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ' इतनी बड़ी संख्या में छात्र टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं. इस टीका अभियान के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिक समुदाय को बधाई देना चाहता हूं. यह COVID से लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा.'

गौरतलब है कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण आज से पूरे देश में शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 13 वर्ष की आयु के 12,143 लड़के और 11,327 लड़कियों की पहचान की गई है. इसी तरह 13 वर्ष की आयु वाले 12,250 लड़के और 11,423 लड़कियों को 28 दिनों के अंतराल पर कॉर्बेवैक्स की दो खुराक दी जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं.

ये भी पढ़ें-12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण आज से, पहले चरण में 47,143 को लगेगा टीका

यूपी में 12-13 वर्ष की आयु के बच्चों की संख्या 8465 है, इसके बाद बिहार में 5626 और महाराष्ट्र में 3919 बच्चे हैं. इसी तरह केंद्र ने एहतियाती खुराक के लिए 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 13,75,70,000 आबादी की भी पहचान की है. बच्चों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने से एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मुख्य सचिव और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र भेजकर ऐसी टीकाकरण प्रक्रिया पर अलर्ट रहने को कहा है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.