ETV Bharat / bharat

कोविड-19 महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है,इसे हल्के में नहीं लें: वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को आगाह किया कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 11:42 PM IST

COVID-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसे हल्के में न लें: वेंकैया नायडू
COVID-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसे हल्के में न लें: वेंकैया नायडू

पणजी : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

उप राष्ट्रपति ने यहां राजभवन में कोंकणी और मराठी भाषा के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. कार्यक्रम में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै भी मौजूद थे.

नायडू ने कहा, 'भारत में ,हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इससे सफलतापूर्वक लड़ सके और कई पश्चिमी देशों की तुलना में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसके लिए हमारे वैज्ञानिक, चिकित्सा जगत के लोग, हमारे नीति निर्माता, केन्द्र और राज्य सरकारें तथा विभिन्न संस्थान बधाई के पात्र हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है. मैं अपने देश के लोगों को आगाह कर रहा हूं. इसे हल्के में मत लीजिए.'

ये भी पढ़े- मशहूर कन्नड़ अभिनेता पी राजकुमार का निधन, पीएम ने जताया दुख

उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए और समय-समय पर सरकार और वैज्ञानिक स्वच्छता को लेकर जो सुझाव देते हैं,उनका पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के लोग कम प्रभावित हुए, शारीरिक श्रम और देसी खान-पान ने ग्रामीण इलाके के लोगों को फायदा पहुंचाया.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

उप राष्ट्रपति ने यहां राजभवन में कोंकणी और मराठी भाषा के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. कार्यक्रम में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै भी मौजूद थे.

नायडू ने कहा, 'भारत में ,हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इससे सफलतापूर्वक लड़ सके और कई पश्चिमी देशों की तुलना में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसके लिए हमारे वैज्ञानिक, चिकित्सा जगत के लोग, हमारे नीति निर्माता, केन्द्र और राज्य सरकारें तथा विभिन्न संस्थान बधाई के पात्र हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है. मैं अपने देश के लोगों को आगाह कर रहा हूं. इसे हल्के में मत लीजिए.'

ये भी पढ़े- मशहूर कन्नड़ अभिनेता पी राजकुमार का निधन, पीएम ने जताया दुख

उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए और समय-समय पर सरकार और वैज्ञानिक स्वच्छता को लेकर जो सुझाव देते हैं,उनका पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के लोग कम प्रभावित हुए, शारीरिक श्रम और देसी खान-पान ने ग्रामीण इलाके के लोगों को फायदा पहुंचाया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.