ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 46,232 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,50,597 हो गई है. हालांकि, यह लगातार 14वां दिन है जब भारत ने एक दिन में 50,000 से कम मामले दर्ज किए. पिछली बार दैनिक नए मामले 7 नवंबर को 50,000 को पार कर गए थे.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:43 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90.50 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई है, जिससे देश में लोगों के ठीक होने की दर 93.67 प्रतिशत हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 90,50,597 हो गयी है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार, आज लगातार 11वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में 4,39,747 रोगी उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 प्रतिशत है.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, इसी बीच आज बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6 हजार 608 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 17 हजार 238 हो गई है.

उत्तराखंड
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में सिविल सेवा के 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद अधिकारियों ने सभी गैर-आवश्यक विभागों को वहां बंद कर दिया है.

कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि अकादमी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला तोड़ने के लिये देहरादून जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार हर संभव उपाय कर रहा है.

गुजरात
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे.

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से दिन के दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,846 पहुंच गई.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी अवधि में स्वस्थ हुए 1,271 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,78,786 पहुंच गई है.

कर्नाटक
कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 1,781 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि और 2,181 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को 2,181 डिस्चार्ज होने के साथ-साथ 2,181 की रिकवरी हुई, जबकि 1,781 ताजा मामलों ने दक्षिणी राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,69,561 तक पहुंच गई है. इस समय 24,752 सक्रिय मामले हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 925 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.62 लाख हो गई. सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में सक्रिय मामले अब 12,070 हैं.

पिछले 24 घंटों में 1,367 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2.49 लाख हो गई.

वहीं इस महामारी से तीन और मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,426 हो गई. देश की औसत मृत्युदर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली ट्रेन एवं विमान सेवाएं निलंबित करने पर विचार कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

प्रधान सचिव संजय कुमार से कहा कि राज्य में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा चल रही है और दिल्ली से ट्रेनों एवं विमानों की आवाजाही का निलंबन उनमें से एक है,

उन्होंने कहा कि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

हिमाचल प्रदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने शिमला जिले में रविवार को सभी बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

शिमला के जिलाधिकारी अपूर्व देवगन द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों जैसे किराना, मेडिकल स्टोर, रेस्तरां को छोड़कर अन्य सभी दुकानें अगले आदेश तक रविवार को बंद रहेंगी.

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया है.

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90.50 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई है, जिससे देश में लोगों के ठीक होने की दर 93.67 प्रतिशत हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 90,50,597 हो गयी है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार, आज लगातार 11वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में 4,39,747 रोगी उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 प्रतिशत है.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, इसी बीच आज बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6 हजार 608 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 17 हजार 238 हो गई है.

उत्तराखंड
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में सिविल सेवा के 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद अधिकारियों ने सभी गैर-आवश्यक विभागों को वहां बंद कर दिया है.

कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि अकादमी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला तोड़ने के लिये देहरादून जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार हर संभव उपाय कर रहा है.

गुजरात
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे.

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से दिन के दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,846 पहुंच गई.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी अवधि में स्वस्थ हुए 1,271 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,78,786 पहुंच गई है.

कर्नाटक
कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 1,781 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि और 2,181 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को 2,181 डिस्चार्ज होने के साथ-साथ 2,181 की रिकवरी हुई, जबकि 1,781 ताजा मामलों ने दक्षिणी राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,69,561 तक पहुंच गई है. इस समय 24,752 सक्रिय मामले हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 925 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.62 लाख हो गई. सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में सक्रिय मामले अब 12,070 हैं.

पिछले 24 घंटों में 1,367 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2.49 लाख हो गई.

वहीं इस महामारी से तीन और मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,426 हो गई. देश की औसत मृत्युदर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली ट्रेन एवं विमान सेवाएं निलंबित करने पर विचार कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

प्रधान सचिव संजय कुमार से कहा कि राज्य में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा चल रही है और दिल्ली से ट्रेनों एवं विमानों की आवाजाही का निलंबन उनमें से एक है,

उन्होंने कहा कि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

हिमाचल प्रदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने शिमला जिले में रविवार को सभी बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

शिमला के जिलाधिकारी अपूर्व देवगन द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों जैसे किराना, मेडिकल स्टोर, रेस्तरां को छोड़कर अन्य सभी दुकानें अगले आदेश तक रविवार को बंद रहेंगी.

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.