ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - कोरोना वायरस

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने परामर्श जारी कर कहा है कि कोविड-19 रोगियों के उपचार में प्लाज्मा पद्धति का अंधाधुंध इस्तेमाल उचित नहीं है. इस पद्धति में महामारी को मात देकर ठीक हुए रोगियों के प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे रोगियों के उपचार में किया जाता है. इस बीच, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 89 लाख के पार चली गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:54 PM IST

हैदराबाद : देश में कोविड- 19 से संक्रमित लागों की संख्या बुधवार को 89 लाख को पार कर गयी. हालांकि, इनमें से 83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 38,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 89,12,907 हो गयी.

इसमें कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 474 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,30,993 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार आठ दिनों से उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या पांच लाख से कम है. अभी 4,46,805 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.01 प्रतिशत है.

इसके अनुसार देश में अभी तक 83,35,109 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.

दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शिरकत करने की अनुमति देने के आप सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने शहर में 200 लोगों के शादी में शामिल होने देने के अपने आदेश को वापस लेने का फैसला किया है और इस संबंध में उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है.

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आने की वजह से केन्द्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्व में विवाह समारोहों में 200 तक की संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हो गयी है, जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,202 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई. इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,111 हो गयी है.

अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोविड-19 के 948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 लाख हो गई. संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,415 हो गई.

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में 17 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 154 मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 83 और रंगारेड्डी में 76 तथा अन्य मामले अन्य जिलों से सामने आए हैं.

बुलेटिन में बताया गया कि 17 नवंबर को 42,433 नमूनों की जांच हुई. अब तक कुल 49.72 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 2.45 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 13,068 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 94.42 हो गई. वहीं मृत्यु दर 0.54 फीसदी है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,57,395 हो गयी.

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6899 हो गयी है.

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,696 मरीज स्वस्थ हो गए. इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 33 हजार 980 हो गई.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 16,516 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 9.19 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 97.27 फीसदी है.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत है.

हैदराबाद : देश में कोविड- 19 से संक्रमित लागों की संख्या बुधवार को 89 लाख को पार कर गयी. हालांकि, इनमें से 83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 38,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 89,12,907 हो गयी.

इसमें कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 474 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,30,993 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार आठ दिनों से उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या पांच लाख से कम है. अभी 4,46,805 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.01 प्रतिशत है.

इसके अनुसार देश में अभी तक 83,35,109 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.

दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शिरकत करने की अनुमति देने के आप सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने शहर में 200 लोगों के शादी में शामिल होने देने के अपने आदेश को वापस लेने का फैसला किया है और इस संबंध में उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है.

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आने की वजह से केन्द्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्व में विवाह समारोहों में 200 तक की संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हो गयी है, जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,202 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई. इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,111 हो गयी है.

अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोविड-19 के 948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 लाख हो गई. संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,415 हो गई.

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में 17 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 154 मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 83 और रंगारेड्डी में 76 तथा अन्य मामले अन्य जिलों से सामने आए हैं.

बुलेटिन में बताया गया कि 17 नवंबर को 42,433 नमूनों की जांच हुई. अब तक कुल 49.72 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 2.45 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 13,068 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 94.42 हो गई. वहीं मृत्यु दर 0.54 फीसदी है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,57,395 हो गयी.

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6899 हो गयी है.

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,696 मरीज स्वस्थ हो गए. इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 33 हजार 980 हो गई.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 16,516 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 9.19 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 97.27 फीसदी है.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.