हैदराबाद : भारत में लगातार 44वें दिन कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या ज्यादा रही. देश में कोरोना वायरस के 30,548 नए मामले आए हैं, जबकि 43,851 मरीज ठीक हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 13,303 घटकर 4,65,478 रह गई जो अब तक के कुल मामलों का 5.26 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि रोजाना सामने आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 30,548 पर पहुंच गई है. ऐसे समय में जब यूरोप के कई देशों और अमेरिका में कोविड-19 के रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तब भारत में इनका कम हो जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि की तरह है.
मंत्रालय ने कहा कि व्यापक स्तर पर जांच कराए जाने के सरकारी प्रयासों की वजह से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. संक्रमण से मुक्त होने की दर सुधरकर 93.27 प्रतिशत हो गई.
अबतक कुल 82,49,579 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले 78.59 प्रतिशत लोग दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं.
दिल्ली
दिल्ली सरकार की दोबारा लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है. दिल्ली के सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. बाजारों के अलावा सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी नियमित रूप से अपना काम करते रहेंगे. दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोबारा से लॉकडाउन नहीं होगा. कई लोग लॉकडाउन दोबारा लगाए जाने की अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन इस तरह की कोई योजना नहीं है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा, दिल्ली में फिर से कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मुझे नहीं लगता लॉकडाउन करने की कोई आवश्यकता है.
इससे पहले दिल्ली के व्यापारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली के सभी बाजार खुले रहेंगे.
ट्रेडर्स एसोसिएशन्स के तेजपाल गोयल ने कहा कि सभी व्यापारी दिल्ली में बाजार खुले रखने के पक्ष में हैं. दिल्ली में व्यापार की स्थिति पहले से ही खराब है. दोबारा बाजार बंद हुए, तो श्रमिक अपने अपने गांव लौट जाएंगे.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मद्देनजर करीब आठ महीने से बंद धार्मिक स्थल सोमवार को फिर से खोल दिए गए.
राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 के संबंध में सख्त नियमों को लागू किया है, ताकि मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों को खोले जाने से संक्रमण नहीं फैले. मास्क पहनने और उचित दूरी बनाए रखने को जरूरी बनाया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के बाद मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे.
श्रद्धालु मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर और हाजी अली दरगाह जैसे राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर महीनों बाद नजर आए. धार्मिक स्थल संयोग से ‘दीपावली पड़वा’ के साथ खुले हैं जो राज्य में एक महत्वपूर्ण उत्सव है.
सोलापुर के पंढ़रपुर में भगवान विठ्ठल के मंदिर, शिरडी में साईं बाबा के मंदिर, उस्मानाबाद में देवी तुलजा भवानी के मंदिर और मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए भक्त सुबह-सुबह पहुंच गए. यहां स्थित हाजी अली दरगाह में भी श्रद्धालु नजर आए.
हरियाणा
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें पंजाब में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 81 वर्षीय राज्यपाल सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं.
अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट में राज्यपाल के जल्द ठीक होने की कामना की.
इससे पहले मुख्यमंत्री खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य के कुछ मंत्री, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और बाद में ठीक हो गए.
केरल
केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में श्रद्धालुओं ने मास्क लगाने सहित कोविड-19 के तमाम दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किए.
साल में दो महीने के लिए होने वाले तीर्थाटन मंडाला मकरविलक्कू के लिए सोमवार सुबह यह मंदिर खुला. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद यहां यह पहला वार्षिक तीर्थाटन है.
सन्निधानम, मंदिर परिसर, जहां मलयालम महीने वृश्चिक के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखती थी, वहां आज कुछ ही श्रद्धालु नजर आए.
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि आधार शिविर पम्बा से श्रद्धालुओं को तड़के तीन बजे से निकलने की अनुमति दी गई.
गुजरात
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 926 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,236 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने बताया कि बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत होने के कारण राज्य में मृतकों की संख्या 3,808 हो गई.
राज्य में एक दिन में 1,040 मरीज ठीक हुए हैं.
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,72,972 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.41 प्रतिशत हो गई है.
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 68,76,665 हो गई है.
झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हुई, जिसके चलते राज्य में सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी है. राज्य में 129 नये मरीजों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106064 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 924 हो गई.
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 129 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 106064 हो गई है.