ETV Bharat / bharat

'मन की बात' में कोरोना पर चर्चा, पीएम बोले- महामारी खत्म नहीं हुई, सतर्क रहें

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 3:53 PM IST

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की ताजा कड़ी में देशवासियों को आने वाले पर्व व त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पर्व और उत्सवों के समय यह जरूर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल आपको भूलने नहीं हैं. आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें. इसके अलावा

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम कोरोना अभी गया नही
मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम कोरोना अभी गया नही

नई दिल्ली : कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर देशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. पीएम ने लोगों को आगाह किया और कहा कि सभी लोगों को कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए.

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की ताजा कड़ी में देशवासियों को आने वाले पर्व व त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पर्व और उत्सवों के समय यह जरूर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल आपको भूलने नहीं हैं. आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन विशेषज्ञों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 39,742 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं. देश में अब तक इस महामारी से 4,20,551 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है. देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

कोविड रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने कहा कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं तथा 11,79,010 अन्य खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार सुबह आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 42,08,32,021 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है. इनमें बर्बाद हो चुकी खुराक भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े-राष्ट्रपति कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर, श्रीनगर पहुंचे

देश में टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके मुहैया करा रही है. नए चरण के तहत केंद्र सरकार 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर देशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. पीएम ने लोगों को आगाह किया और कहा कि सभी लोगों को कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए.

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की ताजा कड़ी में देशवासियों को आने वाले पर्व व त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पर्व और उत्सवों के समय यह जरूर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल आपको भूलने नहीं हैं. आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन विशेषज्ञों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 39,742 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं. देश में अब तक इस महामारी से 4,20,551 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है. देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

कोविड रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने कहा कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं तथा 11,79,010 अन्य खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार सुबह आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 42,08,32,021 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है. इनमें बर्बाद हो चुकी खुराक भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े-राष्ट्रपति कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर, श्रीनगर पहुंचे

देश में टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके मुहैया करा रही है. नए चरण के तहत केंद्र सरकार 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.