अमरावती : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आंध्र प्रदेश सचिवालय में भी कोरोना से संक्रमित 15 लोग पाए गए हैं. हाल ही में सचिवालय के दो कर्मचारियों की कोरोना के चलते मौत हो गई है.
वर्तमान में सचिवालय में कोरोना का परीक्षण चल रहा हैं. सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन सैकड़ों आगंतुक आते हैं. लॉकडाउन के बाद, कार्यालय फिर से खुल गए और आगंतुकों को उनके शरीर के तापमान की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया. विभिन्न विभागों और अन्य राज्य स्तरीय कार्यालयों की कमिश्नरेट का दफ्तर भी इस किराए के भवनों में स्थित हैं.
कर्मचारी इस बात से भी परेशान है कि दफ्तर के पास रोज सैनिटाइजेसन नहीं कराया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में सचिवालय, आयुक्त और कलेक्ट्रेट ई-ऑफिस के माध्यम से काम कर रहे हैं. सरकार को घर से अपने कर्तव्यों को निभाने में कोई समस्या नहीं होगी.
सीसीएस डीएसपी जे.पाराव का कोरोना से निधन
विजयनगरम केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीएस) डीएसपी जे पाराव कोविड -19 और से संक्रमित थे, जिनका आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया. उसकी पत्नी का भी कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके दो बच्चे का भी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.
कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की मांग
सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वेंकटरमेड्डी ने मांग की है कि कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी जानी चाहिए. जैसे-जैसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने इस सुविधा को कम से कम 50 वर्ष के आयु के अधिक लोगों को प्रदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने आगे कहा इसके लिए वह सरकार को ज्ञापन सौंपेगे.