गरियाबंद : केरगांव में एक घर में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद स्थिति और भी भयानक हो सकती थी.लेकिन घर की महिला ने पूरे परिवार को गमजदा होने से बचा लिया. केरगांव में एक डेढ़ साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं में गिर गया. कुएं में पानी भरा था और गहराई 20 फीट थी. जैसे ही बच्चा कुएं में गिरा, वैसे ही उसकी दादी ने आवाज लगाकर सभी को बुलाया.लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.इसी बीच लड़के की बुआ ने कुएं में छलांग लगा दी.
बच्चे को रस्सी के सहारे बाहर निकाला: बच्चे की बुआ गायत्री ध्रुव ने रस्सी के सहारे उसे तुरंत बाहर निकाला.इस दौरान बच्चे की सांसें रुक चुकी थी. तत्काल मदद नहीं मिलने पर स्थिति भयंकर हो सकती थी. लेकिन बुआ ने बच्चे के पेट से पानी निकाला और फिर उसे अपने मुंह से सांसें दी. जिसके बाद बच्चे की धड़कनें वापस आईं.बच्चे की हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने बेलन से ले ली पति की जान
बच्चे को रायपुर किया गया रेफर : 108 के एमटी कृष्णा निषाद और ड्राइवर ने भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया.इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल गरियाबंद में चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया. जहां बच्चे के पेट से पानी को बाहर निकालकर उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.लेकिन दूसरी तरफ बच्चे की बुआ का पैर इस घटना में टूट गया. जिनका इलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में चल रहा है.