ETV Bharat / bharat

राजस्थान: दो साल की बेटी के साथ दंपती ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

राजस्थान के जोधपुर-पाली रेलमार्ग पर बुधवार देर रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.

राजस्थान
राजस्थान
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:28 AM IST

जोधपुर : राजस्थान के पाली-जोधपुर रेल मार्ग पर सांगरिया रेल फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने इहलीला समाप्त कर ली. मृतक सालावास गांव के शेखालो का बास के रहने वाले हैं. मौके पर मिले दस्तावेज से इनकी पहचान हुई है.

कुड़ी भगतासनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हनुमान सेन ने बताया कि इनमें सालावास निवासी अम्बालाल के पुत्र महेंद्र (28), उनकी पत्नी संजू (21) और बेटी लक्षिता (02) के रूप में हुई है. मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जो रेल लाइन के पास मिली है. दस्तावेजों में पारिवारिक भूमि से जुड़ा एक शपथ पत्र भी मिला है जिसमें परिवार की भूमि को लेकर लिखा-पढ़ी की गई है.

पढ़ें : कार और ट्राला की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर

इस शपथपत्र में महेंद्र के पिता अंबालाल का भी नाम शामिल है. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं जायजाद के विवाद के चलते तो मृतकों ने यह कदम उठाया हो. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया है.

जोधपुर : राजस्थान के पाली-जोधपुर रेल मार्ग पर सांगरिया रेल फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने इहलीला समाप्त कर ली. मृतक सालावास गांव के शेखालो का बास के रहने वाले हैं. मौके पर मिले दस्तावेज से इनकी पहचान हुई है.

कुड़ी भगतासनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हनुमान सेन ने बताया कि इनमें सालावास निवासी अम्बालाल के पुत्र महेंद्र (28), उनकी पत्नी संजू (21) और बेटी लक्षिता (02) के रूप में हुई है. मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जो रेल लाइन के पास मिली है. दस्तावेजों में पारिवारिक भूमि से जुड़ा एक शपथ पत्र भी मिला है जिसमें परिवार की भूमि को लेकर लिखा-पढ़ी की गई है.

पढ़ें : कार और ट्राला की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर

इस शपथपत्र में महेंद्र के पिता अंबालाल का भी नाम शामिल है. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं जायजाद के विवाद के चलते तो मृतकों ने यह कदम उठाया हो. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.