ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना मामलों में तेजी से हुआ इजाफा, संक्रमण दर बढ़कर 11% पहुंची : केंद्र - micron Variant Cases in India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से इजाफा देखा गया है और नमूनों की जांच में संक्रमण की दर 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 11.05 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में महानगरीय शहरों में 80 प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन जनित पाए गए हैं.

health ministry on Covid positivity rate
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत में करीब 300 जिलों में कोरोना वायरस (Coronavirus Omicron India) के लिए नमूनों की जांच में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने लोगों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण को सामान्य सर्दी-खांसी नहीं मानने और टीका लगवाने की अपील भी की. सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से इजाफा (Sharp surge in Covid-19 cases) देखा गया है और नमूनों की जांच में संक्रमण की दर 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 11.05 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरी दुनिया में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले 10 जनवरी को आये जिनकी संख्या 31.59 लाख थी.

अधिकारी ने कहा कि इस समय भारत में 300 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है. अग्रवाल ने बताया कि देश के 19 राज्यों में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक है और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि की वजह से चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं. टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से कहा कि कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता लक्षणों वाली कोविड-19 बीमारी की तुलना में काफी अधिक प्रतीत होती है.

वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, 'ओमीक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं है, इसे हल्के में नहीं ले सकते. हमें सतर्कता बरतने तथा टीका लगवाने की जरूरत हैं, वहीं कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते रहना होगा. हमारे कोविड बचाव कार्यक्रम में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.'

भारत के कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. पॉल ने कहा कि हमने पाया कि कि पिछले एक सप्ताह में, महानगरीय शहरों में 80 प्रतिशत से अधिक कोविड मामलों के लिए ओमीक्रोन जिम्मेदार है. हालांकि, डेल्टा के मामले भी हो सकते हैं. यह कहते हुए कि ओमीक्रोन मामलों का सटीक डेटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं हो सकता है, डॉ पॉल ने कहा कि टीकाकरण वाले लोगों में संक्रमण गंभीर नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें- कोविड टीका लेने वालों पर ओमीक्रोन कम प्रभावी, अस्पताल जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत : विशेषज्ञ

डॉ पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत में कोविड के मामलों के तेजी से बढ़ने के पीछे ओमीक्रोन जिम्मेदार है. बिना टीकाकरण वाले लोगों में गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने का उच्च जोखिम है.' उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोविड मरीजों पर दवा का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

वर्तमान में भारत के 28 राज्यों में ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामले सामने आए हैं. इनमें से 1,805 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,062 अभी भी सक्रिय हैं और एक की मौत भी हुई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है. इनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं जिनमें से 1,805 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है. साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत में करीब 300 जिलों में कोरोना वायरस (Coronavirus Omicron India) के लिए नमूनों की जांच में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने लोगों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण को सामान्य सर्दी-खांसी नहीं मानने और टीका लगवाने की अपील भी की. सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से इजाफा (Sharp surge in Covid-19 cases) देखा गया है और नमूनों की जांच में संक्रमण की दर 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 11.05 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरी दुनिया में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले 10 जनवरी को आये जिनकी संख्या 31.59 लाख थी.

अधिकारी ने कहा कि इस समय भारत में 300 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है. अग्रवाल ने बताया कि देश के 19 राज्यों में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक है और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि की वजह से चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं. टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से कहा कि कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता लक्षणों वाली कोविड-19 बीमारी की तुलना में काफी अधिक प्रतीत होती है.

वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, 'ओमीक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं है, इसे हल्के में नहीं ले सकते. हमें सतर्कता बरतने तथा टीका लगवाने की जरूरत हैं, वहीं कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते रहना होगा. हमारे कोविड बचाव कार्यक्रम में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.'

भारत के कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. पॉल ने कहा कि हमने पाया कि कि पिछले एक सप्ताह में, महानगरीय शहरों में 80 प्रतिशत से अधिक कोविड मामलों के लिए ओमीक्रोन जिम्मेदार है. हालांकि, डेल्टा के मामले भी हो सकते हैं. यह कहते हुए कि ओमीक्रोन मामलों का सटीक डेटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं हो सकता है, डॉ पॉल ने कहा कि टीकाकरण वाले लोगों में संक्रमण गंभीर नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें- कोविड टीका लेने वालों पर ओमीक्रोन कम प्रभावी, अस्पताल जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत : विशेषज्ञ

डॉ पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत में कोविड के मामलों के तेजी से बढ़ने के पीछे ओमीक्रोन जिम्मेदार है. बिना टीकाकरण वाले लोगों में गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने का उच्च जोखिम है.' उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोविड मरीजों पर दवा का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

वर्तमान में भारत के 28 राज्यों में ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामले सामने आए हैं. इनमें से 1,805 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,062 अभी भी सक्रिय हैं और एक की मौत भी हुई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है. इनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं जिनमें से 1,805 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है. साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.