नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 हुई. 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है.
पढ़ें- अंटार्कटिका पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव मानव जीवन के लिए खतरनाक
देश में कुल 2,82,18,457 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
पढ़ें- नार्को-नक्सल सिंडिकेट्स का पदार्फाश, अधिकारियों ने तस्करी वाले रेल मार्गों का पता लगाया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,58,39,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,40,635 सैंपल कल टेस्ट किए गए.