पटना : देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही में रविवार को और 1628 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा. वहीं, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हो गई. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 5,939 नए मामले सामने आए.
बिहार में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1610 पहुंच गयी. वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,83,229 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका में दो, गया, मधुबनी, नालंदा एवं पटना में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बिहार में कोरोना के 3756 नए मामले
राज्य में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 3756 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें प्रदेश की पटना में सबसे अधिक 1382 प्रकाश में आए हैं. वहीं भागलपुर में 302, गया में 290, मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113, सिवान में 108, मुंगेर में 102, अरवल में 85, पूर्णिया में 79, सहरसा में 76, समस्तीपुर में 66, पूर्वी चंपारण में 52 मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं.
पढ़ें- कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1.68 लाख नए मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 1053 मरीज
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,83,229 पहुंच गयी है, जिनमें से 2,66,923 मरीज ठीक हुए, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 1053 मरीज भी शामिल हैं.
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.24
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 99,023 नमूनों की जांच की गयी, जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक प्रदेश में 2,45,69,965 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 14695 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.24 है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 24 और व्यक्तियों की मौत
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4,184 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार को कोविड-19 के 919 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 793, ग्वालियर में 458, जबलपुर में 402 एवं उज्जैन में 218 नये मामले आये.
मध्य प्रदेश में अब तक 2,98,645 मरीज स्वस्थ
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,98,645 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 35,316 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को 3,306 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बढ़ जाने पर जिला प्रशासन ने रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है और मंदिरों के भी दर्शन समय में बदलाव कर दिया गया है. वृन्दावन के बांके बिहारी के दर्शन के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा मंदिर में एक समय में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यह व्यवस्था सोमवार से प्रभावी कर दी गई है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के सभी मंदिर रात में आठ बजे ही बंद कर दिए जाएंगे. इसी तरह जिले के अन्य मंदिरों के दर्शन समय में भी बदलाव कर दिया गया है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट
बगैर रजिस्ट्रेशन मंदिर में प्रवेश नहीं
जिले में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ते को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने रात में नौ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया. बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया, सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिल पाएगा. अब कोई भी व्यक्ति बगैर रजिस्ट्रेशन के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही एक साथ सिर्फ पांच श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें भी उन्हें मास्क की अनिवार्यता बरतनी होगी. भक्तों से यह भी अपील की गई है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल छोटे बच्चों को मंदिर लाने से बचें. इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक दिन करीब दो हजार भक्त ही दर्शन कर सकेंगे.
शाम 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे मंदिर के पट
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया, अब मंदिर के पट शाम आठ बजे बंद कर दिए जाएंगे. पहले दर्शन नौ बजे तक हुआ करते थे. इसी प्रकार ठा. द्वारिकाधीश मंदिर प्रबंधन भी मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव करने जा रहा है. मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार, रात्रि कर्फ्यू नौ से प्रात: छह बजे तक का समय दिया गया है. मंदिर प्रबंधन मंदिर के गोस्वामी जी से विचार-विमर्श कर दर्शन के समय में परिवर्तन करने के लिए विचार कर रहा है.
मथुरा में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक
कोरोना वायरस महामारी के कारण जनपद में रात्रिकर्फ्यू लगने के कारण गोवर्धन में गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा एवं मंदिर रात्रि नौ बजे से प्रातः छह बजे तक बंद रहेंगे. मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. बीते 24 घंटे में मरीजों की मौत हो गई एवं 171 और लोग संक्रमित पाये गये. इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहां 7873 हो गई है, जबकि उपचाररत मरीज 735 हैं. मरने वालों की संख्या 119 है.
प्रयागराज में 1628 लोग कोरोना से संक्रमित
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को और 1628 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि आठ व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, रविवार को कुल 9,805 नमूने लिए गए, जिसमें से 1628 नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
रविवार को 98 स्थलों पर 11,470 व्यक्तियों को लगा टीका
उन्होंने बताया कि रविवार को 199 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया, जबकि एल-2 तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 156 मरीज, एल-2 यूनाइटेड मेडिसिटी में 120 मरीज और एल-3 एसआरएन अस्पताल में 332 मरीज भर्ती हैं. राय ने बताया कि एल-2 यूनाइटेड मेडिसिटी से सात मरीजों और एल-3 एसआरएन अस्पताल से 18 मरीजों को छुट्टी दी गई. रविवार को 98 स्थलों पर 11,470 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया.
पढ़ें- कोरोना संक्रमित भाजपा के पूर्व विधायक पास्कल धनारे का निधन
मुंबई में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
मुंबई में वायरस की कड़ी तोड़ने के लिये मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कार्य बल की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद टोपे संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे. मंत्री ने कहा, आज की बैठक में लॉकडाउन की अवधि और इससे होने वाली आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा हुई. कार्य बल का यह मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के हालात ऐसे हैं कि लॉकडाउन की जरूरत है.
नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया, प्रदेश कार्य बल के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन व बिस्तरों की उपलब्धता, रेमडेसिविर के इस्तेमाल, उपचार के नियमों, उपलब्ध केंद्रों की क्षमता बढ़ाने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा की. बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. ठाकरे का सोमवार को वित्त और अन्य सरकारी विभागों से परामर्श करने का कार्यक्रम है और इस हफ्ते, बाद में मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा होगी. टोपे ने कहा कि कार्य बल की बैठक के दौरान राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने पर भी चर्चा हुई.
30 अप्रैल तक जारी की जाएगी पाबंदियां
ठाकरे ने प्रदेश में कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिये थे. उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई थी. प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते कुछ पाबंदियों की घोषणा की थी, जिनमें सप्ताहांत पर लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और दिन में निषेधाज्ञा शामिल हैं. ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.