ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:25 AM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भारत में कोरोना महामारी का खौफ है. हर दिन मौतें हो रही हैं. देशवासी परेशान हैं कि इससे कैसे निजात पाई जाए, लेकिन इन सबके बीच ब्लैक, व्हाइट और पीले फंगस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीला फंगस काफी खतरनाक बताया जा रहा है.

यलो फंगस के लक्षण

यलो फंगस में सुस्ती, कम भूख लगना, वजन कम होना मुख्य लक्षण हैं. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है आप पीले फंगस के अधिक गंभीर लक्षण, जैसे मवाद का रिसाव करना और संभवतः खुले घाव का धीमी गति से ठीक होना और सभी घावों की धीमी गति से भरना, कुपोषण और अंग विफलता जैसे लक्षण भी देख पाएंगे.

पीला फंगस के कारण

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, येलो फंगस गंदगी के कारण किसी भी मरीज में फैल सकता है.

हैदराबाद : भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भारत में कोरोना महामारी का खौफ है. हर दिन मौतें हो रही हैं. देशवासी परेशान हैं कि इससे कैसे निजात पाई जाए, लेकिन इन सबके बीच ब्लैक, व्हाइट और पीले फंगस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीला फंगस काफी खतरनाक बताया जा रहा है.

यलो फंगस के लक्षण

यलो फंगस में सुस्ती, कम भूख लगना, वजन कम होना मुख्य लक्षण हैं. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है आप पीले फंगस के अधिक गंभीर लक्षण, जैसे मवाद का रिसाव करना और संभवतः खुले घाव का धीमी गति से ठीक होना और सभी घावों की धीमी गति से भरना, कुपोषण और अंग विफलता जैसे लक्षण भी देख पाएंगे.

पीला फंगस के कारण

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, येलो फंगस गंदगी के कारण किसी भी मरीज में फैल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.