ETV Bharat / bharat

24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 2, 2021, 9:46 PM IST

21:44 May 02

तेलंगाना के गोदावरीखानी नगरपालिका कार्यालय के समीप एक कोरोना संक्रमित मरीज ने बस के नीचे आकर आत्महत्या कर ली.

17:45 May 02

आंध्र प्रदेश सरकार ने 5 मई 2021 से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित कर दी है.

17:32 May 02

जम्मू और कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी / कौशल विकास संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे.

17:30 May 02

गोवा में 3 मई सुबह 6 बजे से लेकर 10 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है. कैसिनो, बार, खेल परिसर, जिम, स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहेंगे.

16:25 May 02

बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी ने टिवीट कर इस बात की जानकारी दी. 

15:25 May 02

3 मई से 7 दिन के लिए हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह जानकारी अनिल विज ने ट्वीट कर दी.

15:24 May 02

कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का निधन हो गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकरी दी. 

13:56 May 02

  • राजस्थान: बांसवाड़ा में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है। pic.twitter.com/ML7o6hsyRM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के बांसवाड़ा में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है.

13:56 May 02

  • दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की। #COVID19 pic.twitter.com/aGDtdBJrHu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की.

13:56 May 02

  • कल BJP के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे। सदन के अंदर CM भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है। कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?: अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/MMvBkJtXNk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, कल BJP के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे. सदन के अंदर CM भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है. कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?. 

13:56 May 02

  • मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच जावेद ख़ान नामक ऑटो ड्राइवर ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

    उन्होंने बताया, "इस तरह से ऑटो चलाने की इजाजत नहीं है।पुलिस विभाग ने मुझे इजाजत दी और कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसे जारी रखे।" pic.twitter.com/WGScrIhlhd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच जावेद ख़ान नामक ऑटो ड्राइवर ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया, इस तरह से ऑटो चलाने की इजाजत नहीं है. पुलिस विभाग ने मुझे इजाजत दी और कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसे जारी रखे.

13:56 May 02

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 11 राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के 86,023 लाभार्थियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई.

13:56 May 02

ओडिशा सरकार ने 5 से 19 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

13:56 May 02

उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने कहा, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक दर्शकों के​ लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

09:23 May 02

24 घंटे में लगाए गए कोरोना के 18,26,219 वैक्सीन

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/zZjdzHEUVw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ.

09:23 May 02

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले

  • India reports 3,92,488 new #COVID19 cases, 3689 deaths and 3,07,865 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,95,57,457
    Total recoveries: 1,59,92,271
    Death toll: 2,15,542
    Active cases: 33,49,644

    Total vaccination: 15,68,16,031 pic.twitter.com/5xytqvn2K0

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.

08:57 May 02

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए आज सुबह (रविवार) 9:30 बजे विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे.

08:55 May 02

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • 29,01,42,339 samples tested up to 1st May 2021 for #COVID19. Of these, 18,04,954 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/gnAZIo76KV

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:55 May 02

  • All French companies & many people in France are moved by what is going on in India. They want to show solidarity, so we've raised extra funds & we're going to charter another plane before end of the month with such equipment to bring autonomy to Indian hospitals: Emmanuel Lenain pic.twitter.com/DaTyASZjqi

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा, भारत ने पिछले साल हमारी मदद की थी और फ्रांस के लोगों ने इसे याद रखा. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद फ्रांस द्वारा किसी देश को उपलब्ध कराया जा रहा ये सबसे बड़ा पैकेज है.

08:55 May 02

  • बेल्जियम से आज सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वाइल दिल्ली पहुंची। #COVID19 pic.twitter.com/R4ZNdnDXIW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेल्जियम से आज सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वाइल दिल्ली पहुंची,

07:22 May 02

  • दिल्ली: आज सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची। #COVID19 pic.twitter.com/bZJs0gYBcE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची.

07:20 May 02

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोनाके 168 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,299 है जिसमें 1,299 सक्रिय मामले, 4,985 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 15 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/cn5ogugp1I

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,299 है, जिसमें 1,299 सक्रिय मामले, 4,985 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 15 मौतें शामिल हैं. 

06:47 May 02

'18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी'

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी हो गई है. जैसे ही हमें वैक्सीनेशन के लिए डोज़ मिलेंगे, हम वैसे ही 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे...डोज़ एक-दो दिन में ही मिलने वाले हैं. मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को हमने मध्यम करने में सफलता पाई है. पॉजिटिविटी रेट 20.13 प्रतिशित है. रिकवरी रेट 83.63 प्रतिशत हो गया है. ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

06:47 May 02

जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में रात्रि कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू सहित जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के सभी नगरपालिका / शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू (रात 8 बजे- सुबह 7 बजे) रहेगा.

06:47 May 02

हरियाणा में बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्या

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हर मरीज को उपचार की पूरी व्यवस्था मिले, उसके लिए हमने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर को कहा है. कोरोना दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है.

06:47 May 02

निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हरियाणा में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आज से टीकाकरण शुरू होगा.

06:47 May 02

कालाबाजारी और धोखाधड़ी की शिकायत

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कालाबाजारी से संबंधित 30 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं. 42 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. हमारे कोविड हेल्पलाइन 01124369900 पर लोग कालाबाजारी या धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं. 

06:42 May 02

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 4,01,993 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कारण 3523 लोगों की जान भी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2,99,988 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

21:44 May 02

तेलंगाना के गोदावरीखानी नगरपालिका कार्यालय के समीप एक कोरोना संक्रमित मरीज ने बस के नीचे आकर आत्महत्या कर ली.

17:45 May 02

आंध्र प्रदेश सरकार ने 5 मई 2021 से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित कर दी है.

17:32 May 02

जम्मू और कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी / कौशल विकास संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे.

17:30 May 02

गोवा में 3 मई सुबह 6 बजे से लेकर 10 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है. कैसिनो, बार, खेल परिसर, जिम, स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहेंगे.

16:25 May 02

बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी ने टिवीट कर इस बात की जानकारी दी. 

15:25 May 02

3 मई से 7 दिन के लिए हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह जानकारी अनिल विज ने ट्वीट कर दी.

15:24 May 02

कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का निधन हो गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकरी दी. 

13:56 May 02

  • राजस्थान: बांसवाड़ा में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है। pic.twitter.com/ML7o6hsyRM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के बांसवाड़ा में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है.

13:56 May 02

  • दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की। #COVID19 pic.twitter.com/aGDtdBJrHu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की.

13:56 May 02

  • कल BJP के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे। सदन के अंदर CM भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है। कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?: अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/MMvBkJtXNk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, कल BJP के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे. सदन के अंदर CM भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है. कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?. 

13:56 May 02

  • मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच जावेद ख़ान नामक ऑटो ड्राइवर ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

    उन्होंने बताया, "इस तरह से ऑटो चलाने की इजाजत नहीं है।पुलिस विभाग ने मुझे इजाजत दी और कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसे जारी रखे।" pic.twitter.com/WGScrIhlhd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच जावेद ख़ान नामक ऑटो ड्राइवर ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया, इस तरह से ऑटो चलाने की इजाजत नहीं है. पुलिस विभाग ने मुझे इजाजत दी और कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसे जारी रखे.

13:56 May 02

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 11 राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के 86,023 लाभार्थियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई.

13:56 May 02

ओडिशा सरकार ने 5 से 19 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

13:56 May 02

उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने कहा, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक दर्शकों के​ लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

09:23 May 02

24 घंटे में लगाए गए कोरोना के 18,26,219 वैक्सीन

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/zZjdzHEUVw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ.

09:23 May 02

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले

  • India reports 3,92,488 new #COVID19 cases, 3689 deaths and 3,07,865 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,95,57,457
    Total recoveries: 1,59,92,271
    Death toll: 2,15,542
    Active cases: 33,49,644

    Total vaccination: 15,68,16,031 pic.twitter.com/5xytqvn2K0

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.

08:57 May 02

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए आज सुबह (रविवार) 9:30 बजे विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे.

08:55 May 02

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • 29,01,42,339 samples tested up to 1st May 2021 for #COVID19. Of these, 18,04,954 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/gnAZIo76KV

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:55 May 02

  • All French companies & many people in France are moved by what is going on in India. They want to show solidarity, so we've raised extra funds & we're going to charter another plane before end of the month with such equipment to bring autonomy to Indian hospitals: Emmanuel Lenain pic.twitter.com/DaTyASZjqi

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा, भारत ने पिछले साल हमारी मदद की थी और फ्रांस के लोगों ने इसे याद रखा. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद फ्रांस द्वारा किसी देश को उपलब्ध कराया जा रहा ये सबसे बड़ा पैकेज है.

08:55 May 02

  • बेल्जियम से आज सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वाइल दिल्ली पहुंची। #COVID19 pic.twitter.com/R4ZNdnDXIW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेल्जियम से आज सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वाइल दिल्ली पहुंची,

07:22 May 02

  • दिल्ली: आज सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची। #COVID19 pic.twitter.com/bZJs0gYBcE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची.

07:20 May 02

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोनाके 168 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,299 है जिसमें 1,299 सक्रिय मामले, 4,985 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 15 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/cn5ogugp1I

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,299 है, जिसमें 1,299 सक्रिय मामले, 4,985 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 15 मौतें शामिल हैं. 

06:47 May 02

'18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी'

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी हो गई है. जैसे ही हमें वैक्सीनेशन के लिए डोज़ मिलेंगे, हम वैसे ही 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे...डोज़ एक-दो दिन में ही मिलने वाले हैं. मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को हमने मध्यम करने में सफलता पाई है. पॉजिटिविटी रेट 20.13 प्रतिशित है. रिकवरी रेट 83.63 प्रतिशत हो गया है. ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

06:47 May 02

जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में रात्रि कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू सहित जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के सभी नगरपालिका / शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू (रात 8 बजे- सुबह 7 बजे) रहेगा.

06:47 May 02

हरियाणा में बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्या

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हर मरीज को उपचार की पूरी व्यवस्था मिले, उसके लिए हमने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर को कहा है. कोरोना दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है.

06:47 May 02

निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हरियाणा में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आज से टीकाकरण शुरू होगा.

06:47 May 02

कालाबाजारी और धोखाधड़ी की शिकायत

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कालाबाजारी से संबंधित 30 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं. 42 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. हमारे कोविड हेल्पलाइन 01124369900 पर लोग कालाबाजारी या धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं. 

06:42 May 02

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 4,01,993 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कारण 3523 लोगों की जान भी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2,99,988 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.