ETV Bharat / bharat

भारत में लगातार छठे दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले - देश में कोरोना

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:45 PM IST

12:41 April 27

श्मशान घाट में शव छोड़कर जा रहे परिजन

  • उत्तर प्रदेश: कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं।

    भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, ''यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं। बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं। लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।'' pic.twitter.com/T8RhVBzUpn

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं. भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं. बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है.

12:38 April 27

'केरल में वैक्सीन की कमी नहीं'

  • केरल में वैक्सीन की कमी नहीं है, वितरण की क्षमता में कमी है।केरल सरकार कोविन ऐप का इस्तेमान नहीं कर रही है। हजारो लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन का ठीक से प्रबंधन नहीं है। केरल सरकार से निवेदन है कि वैक्सीनेशन की ठीक व्यवस्था करे: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन pic.twitter.com/rO98BUlk6E

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, केरल में वैक्सीन की कमी नहीं है, वितरण की क्षमता में कमी है. केरल सरकार कोविन ऐप का इस्तेमान नहीं कर रही है. हजारों लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन का ठीक से प्रबंधन नहीं है. केरल सरकार से निवेदन है कि वैक्सीनेशन की ठीक व्यवस्था करे.

12:38 April 27

'1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार'

  • GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है: दिल्ली के मुख्यमंत्री #COVID19 https://t.co/VclbljD7s8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं. हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है.

12:38 April 27

'पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म'

  • दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं।" pic.twitter.com/nBjsaKKQlT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं.

12:38 April 27

यूपी CM ने की टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/526LXotu5c

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की.

11:37 April 27

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 के लिए बिजली की नई दरें जारी की, इसके मुताबिक हर महीने 101-200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा, अब तक इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 3.75 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होता था.

201-400 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.50 पैसे के हिसाब से बिल देना होगा, अभी तक ये 5.15 पैसे प्रति यूनिट था. महीने में 400 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वालों के लिए अब प्रति यूनिट 6.25 पैसे होगा, अब तक ये 5.90 पैसे प्रति यूनिट था.

11:37 April 27

पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल

  • मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा। उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे। मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में इससे आपूर्ति होगी: आलोक कुमार सिंह, धार के कलेक्टर https://t.co/R1PYiUhIje pic.twitter.com/2kCCcak4MZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धार के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा. उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे. मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में इससे आपूर्ति होगी.

11:37 April 27

दिल्ली CM ने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

  • Delhi: CM Arvind Kejriwal and Health Minister Satyendar Jain visit the special COVID Care Centre that is being built near GTB Hospital. pic.twitter.com/Dt9JXY7Elk

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बन रहे स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया.

11:37 April 27

  • To address shortage of oxygen tankers in the country, the Union Govt has imported 20 cryogenic tankers of 10 MT and 20 MT capacity and allocated them to States: Government of India #COVID19 pic.twitter.com/pyoSbxjge1

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार के मुताबिक, देश में ऑक्सीजन टैंकर की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन के 20 क्रायोजेनिक टैंकर का आयात किया है और उन्हें राज्यों को आवंटित किया गया है. 

10:33 April 27

कोरोना संक्रमण से हुई जज की मौत

दिल्ली में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण ने एक और जान ले ली. द्वारका मेट्रो कोर्ट में कार्यरत जज कामरान खान की आज सुबह संक्रमण की वजह से मौत हो गयी.

10:32 April 27

धार में 3 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट 4 दिन में शुरू

  • मध्य प्रदेशः धार में 3 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया। एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, "150 से ज़्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम 4 दिन में पूरा किया।" pic.twitter.com/RLGoN6cRhT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के धार में तीन साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया. एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, 150 से ज़्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम चार दिन में पूरा किया.

09:42 April 27

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ.

09:38 April 27

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले

  • India reports 3,23,144 new #COVID19 cases, 2771 deaths and 2,51,827 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,76,36,307
    Total recoveries: 1,45,56,209
    Death toll: 1,97,894
    Active cases: 28,82,204

    Total vaccination: 14,52,71,186 pic.twitter.com/ynq5OSrzCT

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.

09:38 April 27

  • #WATCH | A shipment of vital medical supplies from the United Kingdom, including 100 ventilators & 95 oxygen concentrators, arrived in India earlier this morning. Visuals from Delhi airport. #COVID19 pic.twitter.com/5GoIryMqjP

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत दूसरी मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंची.

09:24 April 27

  • उत्तर प्रदेशः हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए। जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। #COVID19 pic.twitter.com/jnRrmTA8Ha

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए. जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है.

09:24 April 27

भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/gCUfR0hMGH

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. भोपाल में तीन मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

09:24 April 27

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:42 April 27

महाराष्ट्र में 71,736 लोग डिस्चार्ज, 524 की मौत

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 48,700 नए मामले सामने आए हैं। 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    कुल मामले: 43,43,727

    कुल सक्रिय मामले: 6,74,770

    कुल डिस्चार्ज: 36,01,796

    कुल मृत्यु: 65,284 pic.twitter.com/hi2WuhV0R3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 43,43,727 

कुल सक्रिय मामले: 6,74,770 

कुल डिस्चार्ज: 36,01,796 

कुल मृत्यु: 65,284

08:42 April 27

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 103 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/6YjTr9IrKZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है, जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.

08:42 April 27

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची.

08:42 April 27

महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू

महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में एक मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हैं.

06:22 April 27

'वैक्सीन की एक कीमत हो, मुनाफा कमाने के लिए जिंदगी पड़ी है'

केजरीवाल ने कहा, वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकार को वैक्सीन 400 रुपये में देंगे, दूसरे ने कहा है कि 600 रुपये में देंगे. केंद्र सरकार को दोनों 150 रुपये में ही देंगे. मेरी उम्मीद है कि कीमत एक ही होनी चाहिए. एक निर्माता का मैं इंटरव्यू देख रहा था वो कह रहे थे कि 150 रुपये में भी उन्हें मुनाफा हो रहा है. अगर उन्हें 150 में मुनाफा हो रहा है तो 400 और 600 रुपये में तो बहुत ज्यादा फायदा है. यह समय इंसानियत को मदद करने का है, मुनाफा कमाने का नहीं है.

06:18 April 27

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को दिया मदद का भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद का आश्वासन दिया है. बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी जब वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़ हैं.

06:18 April 27

'गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'

  • गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आज कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है। मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। आज से नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा। पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त 2 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत pic.twitter.com/zgbNvwr4cK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सोमवार को कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है. मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा. पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा.

06:18 April 27

'100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन'

  • झारखंड: रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया।

    उन्होंने कहा, "कल या फिर परसों से यहां कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा। हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है। लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे।" pic.twitter.com/IFejqI0CuO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, यहां जल्द ही कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा. हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है. लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे.

06:18 April 27

फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

  • अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे। इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई: पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/xbJkoQF8Ex

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट के मुताबिक, अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया. ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे. इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

06:18 April 27

'प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम'

  • प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा। आज की तारीख तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 pic.twitter.com/J3zTyqvOpu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा. अब तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है.

उन्होंने कहा, प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग अफवाह फैलाकर डराने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों के अंदर संक्रमण के 5,000 मामले कम आ रहे हैं. पिछले 4 साल में हमने 32 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं.

06:18 April 27

शवों को दाह संस्कार के लिए ऑटो, रिक्शा में ले जाने को मजबूर परिजन

  • पंजाब: लुधियाना में कोरोना संक्रमित शवों को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन ऑटो, रिक्शा में ला रहे हैं।

    लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर कॉपोरेशन ने बताया, "यह एक संगीन मामला है। हमने अपने सारे संसाधनों को कोविड प्रबंधन में लगा रखा है। मामले की हम जांच करेंगे।" pic.twitter.com/pFPUQDmybC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लुधियाना में कोरोना संक्रमित शवों को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन ऑटो, रिक्शा में ला रहे हैं. लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर कॉपोरेशन ने बताया, यह एक संगीन मामला है. हमने अपने सारे संसाधनों को कोविड प्रबंधन में लगा रखा है. मामले की हम जांच करेंगे.

06:18 April 27

'कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी'

  • हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। #COVID19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की हैः जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश CM pic.twitter.com/NzvhqVcO1Q

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं. हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है.  

06:16 April 27

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : देश में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच कोविड-19 के एक दिन में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है.

इसी बीच, केंद्र सरकार ने तरल ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उत्पादन इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा. सरकार ने कहा कि 551 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. 

12:41 April 27

श्मशान घाट में शव छोड़कर जा रहे परिजन

  • उत्तर प्रदेश: कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं।

    भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, ''यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं। बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं। लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।'' pic.twitter.com/T8RhVBzUpn

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं. भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं. बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है.

12:38 April 27

'केरल में वैक्सीन की कमी नहीं'

  • केरल में वैक्सीन की कमी नहीं है, वितरण की क्षमता में कमी है।केरल सरकार कोविन ऐप का इस्तेमान नहीं कर रही है। हजारो लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन का ठीक से प्रबंधन नहीं है। केरल सरकार से निवेदन है कि वैक्सीनेशन की ठीक व्यवस्था करे: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन pic.twitter.com/rO98BUlk6E

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, केरल में वैक्सीन की कमी नहीं है, वितरण की क्षमता में कमी है. केरल सरकार कोविन ऐप का इस्तेमान नहीं कर रही है. हजारों लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन का ठीक से प्रबंधन नहीं है. केरल सरकार से निवेदन है कि वैक्सीनेशन की ठीक व्यवस्था करे.

12:38 April 27

'1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार'

  • GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है: दिल्ली के मुख्यमंत्री #COVID19 https://t.co/VclbljD7s8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं. हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है.

12:38 April 27

'पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म'

  • दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं।" pic.twitter.com/nBjsaKKQlT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं.

12:38 April 27

यूपी CM ने की टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/526LXotu5c

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की.

11:37 April 27

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 के लिए बिजली की नई दरें जारी की, इसके मुताबिक हर महीने 101-200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा, अब तक इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 3.75 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होता था.

201-400 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.50 पैसे के हिसाब से बिल देना होगा, अभी तक ये 5.15 पैसे प्रति यूनिट था. महीने में 400 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वालों के लिए अब प्रति यूनिट 6.25 पैसे होगा, अब तक ये 5.90 पैसे प्रति यूनिट था.

11:37 April 27

पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल

  • मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा। उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे। मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में इससे आपूर्ति होगी: आलोक कुमार सिंह, धार के कलेक्टर https://t.co/R1PYiUhIje pic.twitter.com/2kCCcak4MZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धार के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा. उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे. मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में इससे आपूर्ति होगी.

11:37 April 27

दिल्ली CM ने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

  • Delhi: CM Arvind Kejriwal and Health Minister Satyendar Jain visit the special COVID Care Centre that is being built near GTB Hospital. pic.twitter.com/Dt9JXY7Elk

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बन रहे स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया.

11:37 April 27

  • To address shortage of oxygen tankers in the country, the Union Govt has imported 20 cryogenic tankers of 10 MT and 20 MT capacity and allocated them to States: Government of India #COVID19 pic.twitter.com/pyoSbxjge1

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार के मुताबिक, देश में ऑक्सीजन टैंकर की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन के 20 क्रायोजेनिक टैंकर का आयात किया है और उन्हें राज्यों को आवंटित किया गया है. 

10:33 April 27

कोरोना संक्रमण से हुई जज की मौत

दिल्ली में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण ने एक और जान ले ली. द्वारका मेट्रो कोर्ट में कार्यरत जज कामरान खान की आज सुबह संक्रमण की वजह से मौत हो गयी.

10:32 April 27

धार में 3 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट 4 दिन में शुरू

  • मध्य प्रदेशः धार में 3 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया। एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, "150 से ज़्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम 4 दिन में पूरा किया।" pic.twitter.com/RLGoN6cRhT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के धार में तीन साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया. एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, 150 से ज़्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम चार दिन में पूरा किया.

09:42 April 27

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ.

09:38 April 27

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले

  • India reports 3,23,144 new #COVID19 cases, 2771 deaths and 2,51,827 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,76,36,307
    Total recoveries: 1,45,56,209
    Death toll: 1,97,894
    Active cases: 28,82,204

    Total vaccination: 14,52,71,186 pic.twitter.com/ynq5OSrzCT

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.

09:38 April 27

  • #WATCH | A shipment of vital medical supplies from the United Kingdom, including 100 ventilators & 95 oxygen concentrators, arrived in India earlier this morning. Visuals from Delhi airport. #COVID19 pic.twitter.com/5GoIryMqjP

    — ANI (@ANI) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत दूसरी मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंची.

09:24 April 27

  • उत्तर प्रदेशः हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए। जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। #COVID19 pic.twitter.com/jnRrmTA8Ha

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए. जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है.

09:24 April 27

भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/gCUfR0hMGH

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. भोपाल में तीन मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

09:24 April 27

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:42 April 27

महाराष्ट्र में 71,736 लोग डिस्चार्ज, 524 की मौत

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 48,700 नए मामले सामने आए हैं। 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    कुल मामले: 43,43,727

    कुल सक्रिय मामले: 6,74,770

    कुल डिस्चार्ज: 36,01,796

    कुल मृत्यु: 65,284 pic.twitter.com/hi2WuhV0R3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 43,43,727 

कुल सक्रिय मामले: 6,74,770 

कुल डिस्चार्ज: 36,01,796 

कुल मृत्यु: 65,284

08:42 April 27

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 103 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/6YjTr9IrKZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है, जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.

08:42 April 27

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची.

08:42 April 27

महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू

महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में एक मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हैं.

06:22 April 27

'वैक्सीन की एक कीमत हो, मुनाफा कमाने के लिए जिंदगी पड़ी है'

केजरीवाल ने कहा, वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकार को वैक्सीन 400 रुपये में देंगे, दूसरे ने कहा है कि 600 रुपये में देंगे. केंद्र सरकार को दोनों 150 रुपये में ही देंगे. मेरी उम्मीद है कि कीमत एक ही होनी चाहिए. एक निर्माता का मैं इंटरव्यू देख रहा था वो कह रहे थे कि 150 रुपये में भी उन्हें मुनाफा हो रहा है. अगर उन्हें 150 में मुनाफा हो रहा है तो 400 और 600 रुपये में तो बहुत ज्यादा फायदा है. यह समय इंसानियत को मदद करने का है, मुनाफा कमाने का नहीं है.

06:18 April 27

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को दिया मदद का भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद का आश्वासन दिया है. बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी जब वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़ हैं.

06:18 April 27

'गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'

  • गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आज कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है। मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। आज से नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा। पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त 2 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत pic.twitter.com/zgbNvwr4cK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सोमवार को कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है. मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा. पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा.

06:18 April 27

'100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन'

  • झारखंड: रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया।

    उन्होंने कहा, "कल या फिर परसों से यहां कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा। हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है। लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे।" pic.twitter.com/IFejqI0CuO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, यहां जल्द ही कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा. हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है. लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे.

06:18 April 27

फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

  • अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे। इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई: पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/xbJkoQF8Ex

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट के मुताबिक, अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया. ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे. इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

06:18 April 27

'प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम'

  • प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा। आज की तारीख तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 pic.twitter.com/J3zTyqvOpu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा. अब तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है.

उन्होंने कहा, प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग अफवाह फैलाकर डराने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों के अंदर संक्रमण के 5,000 मामले कम आ रहे हैं. पिछले 4 साल में हमने 32 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं.

06:18 April 27

शवों को दाह संस्कार के लिए ऑटो, रिक्शा में ले जाने को मजबूर परिजन

  • पंजाब: लुधियाना में कोरोना संक्रमित शवों को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन ऑटो, रिक्शा में ला रहे हैं।

    लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर कॉपोरेशन ने बताया, "यह एक संगीन मामला है। हमने अपने सारे संसाधनों को कोविड प्रबंधन में लगा रखा है। मामले की हम जांच करेंगे।" pic.twitter.com/pFPUQDmybC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लुधियाना में कोरोना संक्रमित शवों को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन ऑटो, रिक्शा में ला रहे हैं. लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर कॉपोरेशन ने बताया, यह एक संगीन मामला है. हमने अपने सारे संसाधनों को कोविड प्रबंधन में लगा रखा है. मामले की हम जांच करेंगे.

06:18 April 27

'कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी'

  • हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। #COVID19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की हैः जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश CM pic.twitter.com/NzvhqVcO1Q

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं. हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है.  

06:16 April 27

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : देश में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच कोविड-19 के एक दिन में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है.

इसी बीच, केंद्र सरकार ने तरल ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उत्पादन इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा. सरकार ने कहा कि 551 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. 

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.