ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन की कमी से टूटीं सांसें, दिल्ली में 21 तो अमृतसर में 6 की मौत - देश में बढ़ते कोरोना के मामले

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:08 PM IST

13:05 April 24

असम में दूसरे राज्यों से आ रहे 700-800 लोगों की हो रही जांच

गुवाहाटी में स्वास्थ्य टीम असम में अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का रेलवे स्टेशन पर कोविड की जांच कर रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, हम यहां पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं. हम हर रोज 700-800 लोगों की जांच कर रहे हैं, जिसमें से 25-30 फीसदी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं.

13:05 April 24

अबतक देश में 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

  • Steel plants from across the country have supplied 1.43 lakh metric tons of medical oxygen to different states till now: Dharmendra Pradhan, Minister of Steel

    (file pic) pic.twitter.com/MOKDiIKuyx

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि अबतक देश के सभी स्टील प्लांट्स ने 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी है.

13:05 April 24

सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए लेकर गया दो खाली कंटेनर

भारतीय वायु सेना का एक सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए कंटेनर ट्रकों को पुणे से जामनगर लेकर गया.

12:10 April 24

दिल्ली हाईकोर्ट में महाराजा अग्रेसन अस्पताल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई

  • Delhi High Court Division Bench of Justice Vipin Sanghi & Justice Rekha Palli begins hearing a plea by Maharaja Agarsen Hospital regarding a shortage of oxygen. pic.twitter.com/n4UObucGKt

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में महाराजा अग्रसेन अस्पताल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हो रही है. वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा कि दिल्ली का कोटा 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का है, लेकिन कल दिल्ली को 296 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिली. उन्होंने कहा कि हमें 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो पूरा सिस्टम ढह जाएगा.

12:10 April 24

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 4-5 दिनों से आईसीयू बेड खाली नहीं- एमडी

  • Delhi | All ICU beds at our hospital are full for the last 4-5 days. Some critical patients need 40-50 ltr of oxygen per minute to maintain oxygen saturation level. The oxygen supply chain is compromised: Dr. Suresh Kumar, MD, LNJP Hospital pic.twitter.com/P6akymIJtj

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में अस्पताल में एक भी आईसीयू बिस्तर खाली नहीं है. अस्पताल में कुछ गंभीर मरीज हैं, जिन्हें 40-50 लीटर ऑक्सीजन की हर मिनट जरूरत है.

12:10 April 24

आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू

  • उत्तर प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। #COVID19 pic.twitter.com/vs93QoYT99

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू है.

12:10 April 24

विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

  • हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापत्तनम लेकर गए और ग्रीन काॅरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की। विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में 7 टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आईः शिवाजी सुतार, सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी(CPRO) https://t.co/TrClZWQz7z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार ने कहा, विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 3 टैंकर कल नागपुर में उतारे गए. गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के 4 टैंकर वहां उतरेंगे. हमारी कोशिश है कि जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जरूरत है, हम वहां उसे चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें. हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापत्तनम लेकर गए और ग्रीन काॅरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की. विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में 7 टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आई.

12:10 April 24

कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

  • उत्तर प्रदेशः कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लाॅकडाउन लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/no2R23ZCiC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लाॅकडाउन लागू रहेगा.

12:10 April 24

गाज़ियाबाद में कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर चला रहा है. गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं.

गुरुद्वारे के प्रबंधक ने कहा, मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे.

12:10 April 24

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

12:10 April 24

भूटान के विदेश मंत्री ने भारत सरकार और जनता के प्रति जाहिर की सांत्वना

  • Our deepest prayers and complete solidarity to the government and people of India in this most difficult period of the pandemic. Praying and hoping for quick relief and recovery: Tandi Dorji, Bhutan's Minister for Foreign Affairs

    (file photo) pic.twitter.com/k69zVOCBKG

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में हमारी भारत सरकार और जनता के साथ पूरी सांत्वना है. जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हैं.

11:36 April 24

महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू

  • महाराष्ट्रः राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। तस्वीरें मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से। #COVID19 pic.twitter.com/imOXNpNfuV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

11:36 April 24

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में 63 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,283 है जिसमें 644 सक्रिय मामले, 4,627 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/tKpGtq2V46

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,283 है, जिसमें 644 सक्रिय मामले, 4,627 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

11:36 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू

  • उत्तर प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू है, लाॅकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। तस्वीरें मुरादाबाद से। #COVID19 pic.twitter.com/KyecOA1dN8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू है, लाॅकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.

11:36 April 24

  • #WATCH उत्तर प्रदेशः बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची। pic.twitter.com/7HIPs8gbq6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश : बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची

11:36 April 24

नासिक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के नासिक पहुंची.

11:36 April 24

अमित शाह ने गुजरात में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

  • Gujarat | Union Home Minister Amit Shah inaugurates an Oxygen plant at Ayurvedic Hospital, Kolwada village, Gandhinagar

    Chief Minister Vijay Rupani and Deputy Chief Minister Nitin Patel also present pic.twitter.com/qyuGp6Zgf9

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात के गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौके पर मौजूद रहे.

11:36 April 24

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत

  • Amritsar | Five patients have died at the hospital. We are facing an oxygen shortage for the last 48 hours. The administration is saying that oxygen will not be given to private hospitals before government hospitals: MD, Neelkanth Hospital pic.twitter.com/c4GNeMn86m

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी ने कहा कि सरकारी अस्पताल से पहले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी.

11:36 April 24

दिल्ली के सरोज अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

  • Delhi | We are closing the admissions because of an oxygen shortage. We are discharging the patients: COVID in-charge, Saroj Hospital pic.twitter.com/bXNioSfary

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के सरोज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पहले पुराने मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं.

10:45 April 24

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को मिली महज 500 लीटर ऑक्सीजन, 350 मरीज भर्ती

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को दिल्ली सरकार की ओर से एक ऑक्सीजन टैंकर मिल गया है. इस पर बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की दैनिक जरूरत 8000 लीटर ऑक्सीजन की है और बहुत मिन्नतों के बाद दिल्ली सरकार से केवल 500 लीटर ऑक्सीजन ही मिली है. अस्पताल में 350 मरीज भर्ती हैं.

10:45 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी

  • Weekend lockdown imposed in the state till Monday 7 am; only essential services allowed

    Visuals from Hazratganj, Lucknow pic.twitter.com/ISpLlCZ9Jm

    — ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगा.

10:45 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

  • Delhi | Oxygen supply to last only half an hour now, more than 200 lives are at stake. We lost 20 people due to an oxygen shortage last night: DK Baluja, Jaipur Golden Hospital

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की कमी से गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार शाम को इन मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपना दम तोड़ दिया. डीके बलूजा ने जानकारी दी कि आंधे घंटे तक ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है. अस्पताल में 200 मरीजों की जान खतरे में है.

10:45 April 24

बीते 24 घंटे सामने आए 3.46 लाख से ज्यादा मामले, 2,624 मौतें

  • India reports 3,46,786 new #COVID19 cases, 2,624 deaths and 2,19,838 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,66,10,481
    Total recoveries: 1,38,67,997
    Death toll: 1,89,544
    Active cases: 25,52,940

    Total vaccination: 13,83,79,832 pic.twitter.com/ExbQhoN65D

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.46 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2,624 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा आसमान छू रहा है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,52,940 हो गए हैं.

10:45 April 24

जल्द नागपुर पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस- सेंट्रल रेलवे पीआरओ

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस नागपुर पहुंच जाएगी. ग्रीन कोरिडोर के जरिए ट्रेन जाएगी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारी और खुद रेल मंत्री की ओर से निगरानी रखी जाती है.

10:45 April 24

कर्नाटक में सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

  • Karnataka Government has imposed a weekend lockdown (till 6am on Monday) in the State to curb the spread of COVID-19 infection

    Visuals from Bengaluru pic.twitter.com/BQaFk7UzBN

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. ये वीकेंड लॉकडाउन सोमवार सुबह छह बजे जारी रहेगा.

10:39 April 24

बेंगलूरु: 61 वर्षीय कोविज मरीज ने की आत्महत्या

  • Bengaluru: A 61-year-old COVID19 patient died allegedly by suicide by hanging himself from a ceiling fan at Vijaaynagar Hospital last night; body to be shifted to Victoria hospital, say police

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंगलूरु में 61 वर्षीय कोविड-19 मरीज के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात विजयनगर अस्पताल में सीलिंग फैन से खुद को लटकाकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि शव को विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

10:39 April 24

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह 5 तक लगा लॉकडाउन

  • Odisha | Weekend lockdown imposed in all urban areas of the state till 5 am on Monday; Exemption of one hour (5am -6am) for morning walk & other physical activities

    Visuals from Bhubaneswar pic.twitter.com/bGjAqGAxcP

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

10:39 April 24

पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी

  • Maharashtra: Weekend curfew continues in Pune, amid rising COVID19 cases. Only medical shops allowed to remain open, all other shops to remain closed

    Pune district reported 9,810 fresh #COVID19 cases and 137 deaths yesterday pic.twitter.com/ch03h7n1En

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. पुणे में सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने की आजादी है और इसके अलावा बाकी सारी दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि शुक्रवार को पुणे में नौ हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और 137 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

10:39 April 24

एम्स ने INI-CET PG की प्रवेश परीक्षा का टाला

एम्स दिल्ली ने INI-CET PG 2019 की प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एम्स ने यह फैसला लिया है.

10:39 April 24

इंदिरापुरम के एक गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत

कोविड मरीजों की मदद करने के लिए इंदिरापुरम के श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई.

10:31 April 24

कुंभ और रैलियों पर SC ने लिया होता संज्ञान तो स्थिति ऐसी नहीं होती- शिवसेना

  • SC has now taken cognizance of COVID situation in the country. If SC had taken into consideration the roadshows done by many political leaders, Prime Minister, Home Minister and the Haridwar Kumbh at the right time, then, such a situation would not have arisen: Shiv Sena's Saamna

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अब कोरोना की स्थिति पर स्वतः संज्ञान लिया और सुनवाई की. अगर सही समय पर सुप्रीम कोर्ट चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की ओर से की जाने वाली रैलियों और कुंभ मेले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई करता तो आज स्थिति कुछ और होती.

10:31 April 24

'तेलंगाना में कुंभ से लौट रहे लोग 14 होम आइसोलेशन में रहें'

  • Telangana Health Department urges people who are returning from Kumbh Mela to isolate themselves for 14 days and if they have any symptoms then they must get tested immediately: State Govt#COVID19

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग कुंभ से लौट रहे हैं, वो कम से कम 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहें. विभाग ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में लक्षण हैं तो कोरोना का टेस्ट जरूर कराएं.

10:31 April 24

सूरत के कोवि़ड केयर केंद्र में मरीज की सेवा कर रहीं 4 महीने की गर्भवती महिला नर्स

  • Gujarat: Nancy Ayeza Mistry, a four months pregnant nurse has been attending patients at a COVID care center in Surat, while observing 'Roza'.

    She says, "I am doing my duty as a nurse. I consider serving people as prayer." pic.twitter.com/Hx1EQXEAOx

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक गर्भवती महिला नर्स ने अपनी सेवा को जारी रखा. बता दें कि महिला चार महीने गर्भवती हैं और रोजा रख रही हैं. नैंसी आयजा मिस्त्री सूरत के कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं नर्स के तौर पर अपना काम कर रही हूं. मैं लोगों की सेवा करने को ही अपना धर्म मानती हूं.

10:31 April 24

लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यहां से जल्द ही अस्पतालों को ये ऑक्सीजन वितरण की जाएगी. कल झारखंड के बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी.

10:31 April 24

विदिशा में चलती एंबुलेंस से गिरा कोविड-19 मरीज का शव

मध्यप्रदेश के विदिशा में चलती एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज के शव के नीचे गिरने का मामला सामने आया है. ये मामला अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर का है, जहां तेज गति से आ रही एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज का शव नीचे गिर गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन रिश्तेदारों के शवों को समय पर नहीं सौंप रहा है.

10:31 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से गंवाई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि इसकी कहानी अस्पतालों के बाहर लाइनों में खड़े मरीज बयां कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यही नहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्री, ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है.

10:31 April 24

24 घंटे में लगाई गईं कोरोना की 29,01,412 वैक्सीन

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/zUavZLKDKh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ.

10:29 April 24

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/WTYxxFEIuF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

10:18 April 24

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई. 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है.

13:05 April 24

असम में दूसरे राज्यों से आ रहे 700-800 लोगों की हो रही जांच

गुवाहाटी में स्वास्थ्य टीम असम में अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का रेलवे स्टेशन पर कोविड की जांच कर रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, हम यहां पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं. हम हर रोज 700-800 लोगों की जांच कर रहे हैं, जिसमें से 25-30 फीसदी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं.

13:05 April 24

अबतक देश में 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

  • Steel plants from across the country have supplied 1.43 lakh metric tons of medical oxygen to different states till now: Dharmendra Pradhan, Minister of Steel

    (file pic) pic.twitter.com/MOKDiIKuyx

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि अबतक देश के सभी स्टील प्लांट्स ने 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी है.

13:05 April 24

सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए लेकर गया दो खाली कंटेनर

भारतीय वायु सेना का एक सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए कंटेनर ट्रकों को पुणे से जामनगर लेकर गया.

12:10 April 24

दिल्ली हाईकोर्ट में महाराजा अग्रेसन अस्पताल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई

  • Delhi High Court Division Bench of Justice Vipin Sanghi & Justice Rekha Palli begins hearing a plea by Maharaja Agarsen Hospital regarding a shortage of oxygen. pic.twitter.com/n4UObucGKt

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में महाराजा अग्रसेन अस्पताल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हो रही है. वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा कि दिल्ली का कोटा 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का है, लेकिन कल दिल्ली को 296 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिली. उन्होंने कहा कि हमें 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो पूरा सिस्टम ढह जाएगा.

12:10 April 24

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 4-5 दिनों से आईसीयू बेड खाली नहीं- एमडी

  • Delhi | All ICU beds at our hospital are full for the last 4-5 days. Some critical patients need 40-50 ltr of oxygen per minute to maintain oxygen saturation level. The oxygen supply chain is compromised: Dr. Suresh Kumar, MD, LNJP Hospital pic.twitter.com/P6akymIJtj

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में अस्पताल में एक भी आईसीयू बिस्तर खाली नहीं है. अस्पताल में कुछ गंभीर मरीज हैं, जिन्हें 40-50 लीटर ऑक्सीजन की हर मिनट जरूरत है.

12:10 April 24

आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू

  • उत्तर प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। #COVID19 pic.twitter.com/vs93QoYT99

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू है.

12:10 April 24

विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

  • हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापत्तनम लेकर गए और ग्रीन काॅरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की। विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में 7 टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आईः शिवाजी सुतार, सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी(CPRO) https://t.co/TrClZWQz7z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार ने कहा, विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 3 टैंकर कल नागपुर में उतारे गए. गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के 4 टैंकर वहां उतरेंगे. हमारी कोशिश है कि जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जरूरत है, हम वहां उसे चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें. हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापत्तनम लेकर गए और ग्रीन काॅरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की. विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में 7 टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आई.

12:10 April 24

कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

  • उत्तर प्रदेशः कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लाॅकडाउन लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/no2R23ZCiC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लाॅकडाउन लागू रहेगा.

12:10 April 24

गाज़ियाबाद में कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर चला रहा है. गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं.

गुरुद्वारे के प्रबंधक ने कहा, मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे.

12:10 April 24

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

12:10 April 24

भूटान के विदेश मंत्री ने भारत सरकार और जनता के प्रति जाहिर की सांत्वना

  • Our deepest prayers and complete solidarity to the government and people of India in this most difficult period of the pandemic. Praying and hoping for quick relief and recovery: Tandi Dorji, Bhutan's Minister for Foreign Affairs

    (file photo) pic.twitter.com/k69zVOCBKG

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में हमारी भारत सरकार और जनता के साथ पूरी सांत्वना है. जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हैं.

11:36 April 24

महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू

  • महाराष्ट्रः राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। तस्वीरें मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से। #COVID19 pic.twitter.com/imOXNpNfuV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

11:36 April 24

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में 63 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,283 है जिसमें 644 सक्रिय मामले, 4,627 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/tKpGtq2V46

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,283 है, जिसमें 644 सक्रिय मामले, 4,627 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

11:36 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू

  • उत्तर प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू है, लाॅकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। तस्वीरें मुरादाबाद से। #COVID19 pic.twitter.com/KyecOA1dN8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू है, लाॅकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.

11:36 April 24

  • #WATCH उत्तर प्रदेशः बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची। pic.twitter.com/7HIPs8gbq6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश : बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची

11:36 April 24

नासिक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के नासिक पहुंची.

11:36 April 24

अमित शाह ने गुजरात में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

  • Gujarat | Union Home Minister Amit Shah inaugurates an Oxygen plant at Ayurvedic Hospital, Kolwada village, Gandhinagar

    Chief Minister Vijay Rupani and Deputy Chief Minister Nitin Patel also present pic.twitter.com/qyuGp6Zgf9

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात के गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौके पर मौजूद रहे.

11:36 April 24

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत

  • Amritsar | Five patients have died at the hospital. We are facing an oxygen shortage for the last 48 hours. The administration is saying that oxygen will not be given to private hospitals before government hospitals: MD, Neelkanth Hospital pic.twitter.com/c4GNeMn86m

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी ने कहा कि सरकारी अस्पताल से पहले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी.

11:36 April 24

दिल्ली के सरोज अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

  • Delhi | We are closing the admissions because of an oxygen shortage. We are discharging the patients: COVID in-charge, Saroj Hospital pic.twitter.com/bXNioSfary

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के सरोज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पहले पुराने मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं.

10:45 April 24

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को मिली महज 500 लीटर ऑक्सीजन, 350 मरीज भर्ती

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को दिल्ली सरकार की ओर से एक ऑक्सीजन टैंकर मिल गया है. इस पर बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की दैनिक जरूरत 8000 लीटर ऑक्सीजन की है और बहुत मिन्नतों के बाद दिल्ली सरकार से केवल 500 लीटर ऑक्सीजन ही मिली है. अस्पताल में 350 मरीज भर्ती हैं.

10:45 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी

  • Weekend lockdown imposed in the state till Monday 7 am; only essential services allowed

    Visuals from Hazratganj, Lucknow pic.twitter.com/ISpLlCZ9Jm

    — ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगा.

10:45 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

  • Delhi | Oxygen supply to last only half an hour now, more than 200 lives are at stake. We lost 20 people due to an oxygen shortage last night: DK Baluja, Jaipur Golden Hospital

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की कमी से गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार शाम को इन मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपना दम तोड़ दिया. डीके बलूजा ने जानकारी दी कि आंधे घंटे तक ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है. अस्पताल में 200 मरीजों की जान खतरे में है.

10:45 April 24

बीते 24 घंटे सामने आए 3.46 लाख से ज्यादा मामले, 2,624 मौतें

  • India reports 3,46,786 new #COVID19 cases, 2,624 deaths and 2,19,838 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,66,10,481
    Total recoveries: 1,38,67,997
    Death toll: 1,89,544
    Active cases: 25,52,940

    Total vaccination: 13,83,79,832 pic.twitter.com/ExbQhoN65D

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.46 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2,624 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा आसमान छू रहा है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,52,940 हो गए हैं.

10:45 April 24

जल्द नागपुर पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस- सेंट्रल रेलवे पीआरओ

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस नागपुर पहुंच जाएगी. ग्रीन कोरिडोर के जरिए ट्रेन जाएगी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारी और खुद रेल मंत्री की ओर से निगरानी रखी जाती है.

10:45 April 24

कर्नाटक में सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

  • Karnataka Government has imposed a weekend lockdown (till 6am on Monday) in the State to curb the spread of COVID-19 infection

    Visuals from Bengaluru pic.twitter.com/BQaFk7UzBN

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. ये वीकेंड लॉकडाउन सोमवार सुबह छह बजे जारी रहेगा.

10:39 April 24

बेंगलूरु: 61 वर्षीय कोविज मरीज ने की आत्महत्या

  • Bengaluru: A 61-year-old COVID19 patient died allegedly by suicide by hanging himself from a ceiling fan at Vijaaynagar Hospital last night; body to be shifted to Victoria hospital, say police

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंगलूरु में 61 वर्षीय कोविड-19 मरीज के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात विजयनगर अस्पताल में सीलिंग फैन से खुद को लटकाकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि शव को विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

10:39 April 24

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह 5 तक लगा लॉकडाउन

  • Odisha | Weekend lockdown imposed in all urban areas of the state till 5 am on Monday; Exemption of one hour (5am -6am) for morning walk & other physical activities

    Visuals from Bhubaneswar pic.twitter.com/bGjAqGAxcP

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

10:39 April 24

पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी

  • Maharashtra: Weekend curfew continues in Pune, amid rising COVID19 cases. Only medical shops allowed to remain open, all other shops to remain closed

    Pune district reported 9,810 fresh #COVID19 cases and 137 deaths yesterday pic.twitter.com/ch03h7n1En

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. पुणे में सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने की आजादी है और इसके अलावा बाकी सारी दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि शुक्रवार को पुणे में नौ हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और 137 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

10:39 April 24

एम्स ने INI-CET PG की प्रवेश परीक्षा का टाला

एम्स दिल्ली ने INI-CET PG 2019 की प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एम्स ने यह फैसला लिया है.

10:39 April 24

इंदिरापुरम के एक गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत

कोविड मरीजों की मदद करने के लिए इंदिरापुरम के श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई.

10:31 April 24

कुंभ और रैलियों पर SC ने लिया होता संज्ञान तो स्थिति ऐसी नहीं होती- शिवसेना

  • SC has now taken cognizance of COVID situation in the country. If SC had taken into consideration the roadshows done by many political leaders, Prime Minister, Home Minister and the Haridwar Kumbh at the right time, then, such a situation would not have arisen: Shiv Sena's Saamna

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अब कोरोना की स्थिति पर स्वतः संज्ञान लिया और सुनवाई की. अगर सही समय पर सुप्रीम कोर्ट चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की ओर से की जाने वाली रैलियों और कुंभ मेले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई करता तो आज स्थिति कुछ और होती.

10:31 April 24

'तेलंगाना में कुंभ से लौट रहे लोग 14 होम आइसोलेशन में रहें'

  • Telangana Health Department urges people who are returning from Kumbh Mela to isolate themselves for 14 days and if they have any symptoms then they must get tested immediately: State Govt#COVID19

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग कुंभ से लौट रहे हैं, वो कम से कम 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहें. विभाग ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में लक्षण हैं तो कोरोना का टेस्ट जरूर कराएं.

10:31 April 24

सूरत के कोवि़ड केयर केंद्र में मरीज की सेवा कर रहीं 4 महीने की गर्भवती महिला नर्स

  • Gujarat: Nancy Ayeza Mistry, a four months pregnant nurse has been attending patients at a COVID care center in Surat, while observing 'Roza'.

    She says, "I am doing my duty as a nurse. I consider serving people as prayer." pic.twitter.com/Hx1EQXEAOx

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक गर्भवती महिला नर्स ने अपनी सेवा को जारी रखा. बता दें कि महिला चार महीने गर्भवती हैं और रोजा रख रही हैं. नैंसी आयजा मिस्त्री सूरत के कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं नर्स के तौर पर अपना काम कर रही हूं. मैं लोगों की सेवा करने को ही अपना धर्म मानती हूं.

10:31 April 24

लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यहां से जल्द ही अस्पतालों को ये ऑक्सीजन वितरण की जाएगी. कल झारखंड के बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी.

10:31 April 24

विदिशा में चलती एंबुलेंस से गिरा कोविड-19 मरीज का शव

मध्यप्रदेश के विदिशा में चलती एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज के शव के नीचे गिरने का मामला सामने आया है. ये मामला अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर का है, जहां तेज गति से आ रही एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज का शव नीचे गिर गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन रिश्तेदारों के शवों को समय पर नहीं सौंप रहा है.

10:31 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से गंवाई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि इसकी कहानी अस्पतालों के बाहर लाइनों में खड़े मरीज बयां कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यही नहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्री, ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है.

10:31 April 24

24 घंटे में लगाई गईं कोरोना की 29,01,412 वैक्सीन

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/zUavZLKDKh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ.

10:29 April 24

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/WTYxxFEIuF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

10:18 April 24

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई. 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.