केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 12 अप्रैल के बाद से रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति दी है. उन्होंने कहा है कि 25 उत्पादन इकाईयों को अप्रूवल दिया जा चुका है. पहले लगभग 40 लाख वायल प्रतिदिन उत्पादन किए जाते थे. अब करीब 90 लाख वायल प्रतिदिन की दर से उत्पादन हो रहा है.
मंडाविया ने कहा है कि बहुत जल्द रेमडेसिविर का उत्पादन तीन लाख वायल प्रतिदिन के स्तर पर होगा. उन्होंने कहा कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है.