ETV Bharat / bharat

भयावह स्थिति: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 लोग संक्रमित - coronavirus in india

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:48 PM IST

22:44 April 21

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की हालत स्थिर

 हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बुधवार को यहां एक अस्पताल में चिकित्सा जांच की गईं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थित स्थिर है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. 

राव फिलहाल यहां से 70 किलोमीटर दूर एरावल्ली में अपने फार्महाउस में पृथक वास में हैं. डॉक्टरों की सलाह पर राव का सीटी स्कैन और अन्य सामान्य चिकित्सा जांच की गईं. 

डॉक्टरों ने कहा कि उनके फेफड़ों की स्थिति सामान्य है और उनमें संक्रमण नहीं है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके रक्त के नमूने लिये गए हैं और बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट आ जाएगी. ये जांचें मुख्यमंत्री के निजी चिकित्सक डॉक्टर एम वी राव की निगरानी में की गई हैं. 

राव के साथ उनके बेटे तथा राज्य के मंत्री के टी रामाराव, सांसद जे संतोष कुमार और परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कहा था कि राव 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिये थे. 
 

22:25 April 21

महाराष्ट्र में 67,468 नए कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,468 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 568 मौतें और 54,985 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 6,95,747 है.

22:21 April 21

अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर कोरोना संक्रमित

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. चौधरी ने कहा, जांच में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. पिछले सात दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मैं डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखूंगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, जांच के लिए मौका मिलने का दो दिनों तक इंतजार करने और फिर रिपोर्ट के लिए डेढ़ दिनों का इंतजार करने के बाद पता चला कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं. आशा करता हूं कि इससे मैं सकारात्मक सोच के साथ और भांप और तरल पदार्थ लेते हुए निपटूंगा. 

उन्होंने बताया कि उनकी बहन और 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. 

चौधरी और थरूर से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

21:21 April 21

गायिक विटाली दास का निधन

असम की गायिक विटाली दास का कोरोना के कारण आज शाम निधन हो गया. विटाली दास 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 

19:38 April 21

मिजोरम में कोरोना के 90 नए मामले

20 अप्रैल को मिजोरम में कोरोना के 90 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ज़ोरम मेडिकल कॉलेज में RT-PCR द्वारा जांचे गए 541 नमूनों में से 30 कोविड -19 पॉज़िटिव पाए गए हैं.

विभिन्न जिलों के प्रयोगशालाओं में 36 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी नमूना कोविड -19 पॉजिटिव नहीं पाया गया. रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा परीक्षण किए गए 2028 नमूनों में से 60 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

19:35 April 21

त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान

त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान
त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा, नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 

19:25 April 21

अंडमान में सीआरपीएफ जवानों सहित 90 लोग संक्रमित, पर्यटक स्थल बंद

अंडमान निकोबार प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा कि मुख्य भूमि से आने वाले पर्यटकों के संक्रमित होने की वजह से पाबंदी लगाना जरूरी हो गया है जबकि कुछ के खिलाफ रिपोर्ट में छेड़छाड़ करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिसूचना के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में तैनात ग्रेटर अंडमान जनजाति के कर्मचारियों को विशेष छुट्टी दी गई है, ताकि वे अपने घरों को लौट सके. वहीं अब केंद्र शासित प्रदेश में रात 10 बजे सुबह पांच बजे के बजाय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे कर्फ्यू लगेगा.

मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नौ सीआरपीएफ जवानों सहित 90 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,085 हो गई है.

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 504 मरीज उपचाराधीन है जबकि 4,569 मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक राज्य में 12 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है.

19:25 April 21

तेलंगाना में एक दिन में सर्वाधिक 6,542 कोविड-19 के मामले

हैदराबाद : तेलंगाना में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 6,542 नए मामले आए जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक है. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 3.67 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 20 और मरीजों की मृत्यु से तेलंगाना में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है.

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने 22 अप्रैल से सभी पर्यटकों स्थलों एवं सिनेमाघर को अगले एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है. वहीं रात के कर्फ्यू की अवधि में तत्काल प्रभाव से एक घंटे की वृद्धि की गई है.

पूर्वोत्तर के मेघालय में संक्रमण का प्रसार जारी है और गत 24 घंटे में 90 मामलों के आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है.

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 20 अप्रैल को रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सबसे अधिक 898 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) इलाके में आए हैं. इसके साथ ही मेढचल-मल्काजगिरि में 570, रंगारेड्डी में 532 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

तेलंगाना में अबतक तक सामने आए कुल कुल मामलों की संख्या 3,67,901 है जिनमें से 3,19,537 ठीक हो चुके हैं.

राज्य में 46,488 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को 1.30 लाख नमूनों की जांच की गई.

एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में 28.68 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और करीब चार लाख लोगों को दूसरी खुराक 20 अप्रैल तक दी जा चुकी थी.

17:08 April 21

मध्य प्रदेश में लगेगी नि:शुल्क टीका : शिवराज सिंह चौहान

  • मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को #CovidVaccine का निःशुल्क टीका लगाया जाएगा: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/PlYHoe2BsW

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:31 April 21

सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

15:24 April 21

शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

13:27 April 21

तेलंगाना में कोरोना के 6,542 नए मामले

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,542 नए मामले सामने आए हैं, 2,887 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

 कुल पॉजिटिव मामले: 3,67,901

 सक्रिय मामले: 46,488 

कुल रिकवरी: 3,19,537 

कुल मौतें: 1876

13:07 April 21

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा
कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी.

13:06 April 21

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी. रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

11:52 April 21

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

गुजरातः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

11:10 April 21

5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव

5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव
5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव

बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल (PMCH) इन दिनों अपने अजीबोगरीब कारनामों के कारण काफी सुर्खियों में है. PMCH ने फिर से एक बार नया कारनामा कर दिया. इस बार पीएमसीएच ने 9 साल की बच्ची का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 5 दिन के बाद दिया है और वो भी ब्लैंक.

11:09 April 21

आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान

आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में  वैक्सीनेशन अभियान
आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान

देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल पहुंचे. वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने वाली एक महिला ने बताया, "वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी. मैं लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह देती हूं.

10:48 April 21

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता कोरोना संक्रमित, पल्स अस्पताल में हैं भर्ती

कोविड-19 संक्रमण से हर कोई परेशान है. अब यह महामारी सुरक्षा कदम उठाने के बाद भी फेल रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी मिली है कि उन्हें बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10:02 April 21

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,085 है जिसमें 504 सक्रिय मामले, 4,569 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार 

10:01 April 21

कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,39,357 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) 

10:00 April 21

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ.

07:00 April 21

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.

22:44 April 21

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की हालत स्थिर

 हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बुधवार को यहां एक अस्पताल में चिकित्सा जांच की गईं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थित स्थिर है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. 

राव फिलहाल यहां से 70 किलोमीटर दूर एरावल्ली में अपने फार्महाउस में पृथक वास में हैं. डॉक्टरों की सलाह पर राव का सीटी स्कैन और अन्य सामान्य चिकित्सा जांच की गईं. 

डॉक्टरों ने कहा कि उनके फेफड़ों की स्थिति सामान्य है और उनमें संक्रमण नहीं है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके रक्त के नमूने लिये गए हैं और बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट आ जाएगी. ये जांचें मुख्यमंत्री के निजी चिकित्सक डॉक्टर एम वी राव की निगरानी में की गई हैं. 

राव के साथ उनके बेटे तथा राज्य के मंत्री के टी रामाराव, सांसद जे संतोष कुमार और परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कहा था कि राव 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिये थे. 
 

22:25 April 21

महाराष्ट्र में 67,468 नए कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,468 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 568 मौतें और 54,985 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 6,95,747 है.

22:21 April 21

अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर कोरोना संक्रमित

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. चौधरी ने कहा, जांच में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. पिछले सात दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मैं डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखूंगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, जांच के लिए मौका मिलने का दो दिनों तक इंतजार करने और फिर रिपोर्ट के लिए डेढ़ दिनों का इंतजार करने के बाद पता चला कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं. आशा करता हूं कि इससे मैं सकारात्मक सोच के साथ और भांप और तरल पदार्थ लेते हुए निपटूंगा. 

उन्होंने बताया कि उनकी बहन और 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. 

चौधरी और थरूर से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

21:21 April 21

गायिक विटाली दास का निधन

असम की गायिक विटाली दास का कोरोना के कारण आज शाम निधन हो गया. विटाली दास 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 

19:38 April 21

मिजोरम में कोरोना के 90 नए मामले

20 अप्रैल को मिजोरम में कोरोना के 90 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ज़ोरम मेडिकल कॉलेज में RT-PCR द्वारा जांचे गए 541 नमूनों में से 30 कोविड -19 पॉज़िटिव पाए गए हैं.

विभिन्न जिलों के प्रयोगशालाओं में 36 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी नमूना कोविड -19 पॉजिटिव नहीं पाया गया. रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा परीक्षण किए गए 2028 नमूनों में से 60 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

19:35 April 21

त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान

त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान
त्रिपुरा ने नाइट कर्फ्यू का एलान

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा, नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 

19:25 April 21

अंडमान में सीआरपीएफ जवानों सहित 90 लोग संक्रमित, पर्यटक स्थल बंद

अंडमान निकोबार प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा कि मुख्य भूमि से आने वाले पर्यटकों के संक्रमित होने की वजह से पाबंदी लगाना जरूरी हो गया है जबकि कुछ के खिलाफ रिपोर्ट में छेड़छाड़ करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिसूचना के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में तैनात ग्रेटर अंडमान जनजाति के कर्मचारियों को विशेष छुट्टी दी गई है, ताकि वे अपने घरों को लौट सके. वहीं अब केंद्र शासित प्रदेश में रात 10 बजे सुबह पांच बजे के बजाय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे कर्फ्यू लगेगा.

मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नौ सीआरपीएफ जवानों सहित 90 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,085 हो गई है.

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 504 मरीज उपचाराधीन है जबकि 4,569 मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक राज्य में 12 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है.

19:25 April 21

तेलंगाना में एक दिन में सर्वाधिक 6,542 कोविड-19 के मामले

हैदराबाद : तेलंगाना में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 6,542 नए मामले आए जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक है. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 3.67 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 20 और मरीजों की मृत्यु से तेलंगाना में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है.

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने 22 अप्रैल से सभी पर्यटकों स्थलों एवं सिनेमाघर को अगले एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है. वहीं रात के कर्फ्यू की अवधि में तत्काल प्रभाव से एक घंटे की वृद्धि की गई है.

पूर्वोत्तर के मेघालय में संक्रमण का प्रसार जारी है और गत 24 घंटे में 90 मामलों के आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है.

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 20 अप्रैल को रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सबसे अधिक 898 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) इलाके में आए हैं. इसके साथ ही मेढचल-मल्काजगिरि में 570, रंगारेड्डी में 532 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

तेलंगाना में अबतक तक सामने आए कुल कुल मामलों की संख्या 3,67,901 है जिनमें से 3,19,537 ठीक हो चुके हैं.

राज्य में 46,488 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को 1.30 लाख नमूनों की जांच की गई.

एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में 28.68 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और करीब चार लाख लोगों को दूसरी खुराक 20 अप्रैल तक दी जा चुकी थी.

17:08 April 21

मध्य प्रदेश में लगेगी नि:शुल्क टीका : शिवराज सिंह चौहान

  • मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को #CovidVaccine का निःशुल्क टीका लगाया जाएगा: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/PlYHoe2BsW

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:31 April 21

सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
सीएम भूपेश बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

15:24 April 21

शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

13:27 April 21

तेलंगाना में कोरोना के 6,542 नए मामले

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,542 नए मामले सामने आए हैं, 2,887 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

 कुल पॉजिटिव मामले: 3,67,901

 सक्रिय मामले: 46,488 

कुल रिकवरी: 3,19,537 

कुल मौतें: 1876

13:07 April 21

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा
कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी.

13:06 April 21

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी. रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

11:52 April 21

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

गुजरातः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

11:10 April 21

5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव

5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव
5 दिन बाद दी RT-PCR रिपोर्ट... न निगेटिव... न पॉजिटिव

बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल (PMCH) इन दिनों अपने अजीबोगरीब कारनामों के कारण काफी सुर्खियों में है. PMCH ने फिर से एक बार नया कारनामा कर दिया. इस बार पीएमसीएच ने 9 साल की बच्ची का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 5 दिन के बाद दिया है और वो भी ब्लैंक.

11:09 April 21

आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान

आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में  वैक्सीनेशन अभियान
आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान

देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल पहुंचे. वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने वाली एक महिला ने बताया, "वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी. मैं लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह देती हूं.

10:48 April 21

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता कोरोना संक्रमित, पल्स अस्पताल में हैं भर्ती

कोविड-19 संक्रमण से हर कोई परेशान है. अब यह महामारी सुरक्षा कदम उठाने के बाद भी फेल रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी मिली है कि उन्हें बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10:02 April 21

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,085 है जिसमें 504 सक्रिय मामले, 4,569 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार 

10:01 April 21

कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,39,357 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) 

10:00 April 21

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ.

07:00 April 21

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.