ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पांच लोग गिरफ्तार - covid 19 cases in india

कोविड-19
कोविड-19
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:45 PM IST

22:43 April 15

रायपुर में ट्रकों को बनाया गया शव वाहन

रायपुर में ट्रकों को बनाया गया शव वाहन

रायपुर: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में हर दिन नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना की ये दूसरी लहर पहले के मुकाबले कई खतरनाक साबित हो रही है. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. तो कहीं वेंटीलेटर तक उपलब्ध नहीं है. ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने से लोगों की मौतें हो रही हैं. हालात इस कदर भयावह हो चले हैं कि श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार (crematoriums) के लिए जगह कम पड़ गई है.

रायपुर में शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए शव वाहन कम पड़ने लगे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने ट्रकों को शव वाहन बना दिया है. ट्रक से मेकाहारा अस्पताल से लाशें मुक्तिधाम लाई जा रही हैं. नगर निगम ने फिलहाल 2 ट्रकों को शव वाहन बनाया है. बुधवार को राजधानी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल से 10 शवों को ट्रक में लेकर नवा रायपुर ले जाया गया. जहां मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया. लगातार हो रही मौतों की वजह से मेकाहारा का मुर्दाघर फुल हो गया है. मुक्तिधामों में भी शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे हैं, नंबर लग रहा है. जहां शाम के बाद चिता नहीं जलती थी, पूरी रात अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

22:40 April 15

दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना छत्तीसगढ़

दुर्ग में हर दिन 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

दुर्ग में हर दिन 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है. दुर्ग के मुक्तिधामों में रोजाना 50 से ज्यादा लाशें जल रही हैं. कोरोना से भी हर रोज 20 के करीब लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को रामनगर मुक्तिधाम में 61 लाशों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 29 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के मुताबिक किया गया. ऐसे में पहली बार जिले के मुक्तिधाम के बाहर लकड़ी के ढेर नजर आ रहे हैं. दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक जिले में 1,026 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजनांदगांव में कचरा गाड़ी में से जाया गया शव

कोरोना से राजनांदगांव में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजनांदगांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. राजनांदगांव के डोंगरगांव में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इन लाशों को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला, तो नगर पंचायत कर्मचारियों ने कचरा उठाने वाली गाड़ियों से ही लाशों को मुक्तिधाम भेज दिया. मौत के बाद शव को प्रोटोकॉल के तहत मुक्तिधाम भेजा जाना था, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए शव को कचरा उठाने वाली गाड़ी से ही मुक्तिधाम भेज दिया.

कोरबा में श्मशान घाट में हो रहा अंतिम संस्कार

कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल फुल हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ श्मशान घाटों में भी भीड़ बढ़ गई है. शहर के दो प्रमुख मुक्तिधाम में प्रतिदिन औसतन दो-तीन शव दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के शव ऐसे हैं, जिनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

सरगुजा में हालत अभी काबू में

सरगुजा संभाग में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि रायपुर, दुर्ग जिलों की तुलना में सरगुजा में हालत अभी काबू में हैं. सरगुजा में अब तक 12,067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 112 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 1,893 एक्टिव केस हैं. कोरोना मृतकों के लिए सरगुजा में कलेक्टर कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाता है. लेकिन शव को परिजन अपने वाहन से नहीं ले जा सकते हैं. अस्पताल की टीम मुक्तांजलि वाहन से ही शव को श्मसान घाट तक पहुंचाती है. स्वास्थ्य विभाग मृतक के परिजनों को 4 पीपीई किट देता है, ताकि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले 4 लोग संक्रमण से बच सकें.

दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. एक्टिव केस और मौत के मामले में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बाद दूसेर नंबर है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,86,244 पहुंच चुका है. वहीं अब तक कोरोना से 5,307 मौत हो चुकी है. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 14,250 नए मरीज मिले हैं. वहीं 73 लोगों की मौत हुई है.एक्टिव केस की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए. सबसे ज्यादा 3,960 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं.

22:37 April 15

मंत्री सी वी शनमुगम कोरोना से संक्रमित

मंत्री सी वी शनमुगम
मंत्री सी वी शनमुगम

तमिलनाडु के कानून, न्यायालय और खनिज संसाधन मंत्री सी वी शनमुगम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

22:37 April 15

पटना: देश के अन्य राज्यों से लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र और पंजाब से आनेवाले यात्रियों में कई ऐसे यात्री भी मिले थे, जो पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से वही यात्री आ सकते हैं जो, आरटीपीसीआर जांच करवा कर यात्रा करेंगे. आज से ये नियम पटना एयरपोर्ट पर लागू कर दी गयी है.

आरटीपीसीआर जांच की कॉपी
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्री को आरटीपीसीआर टेस्ट की कॉपी दिखानी होगी. दुबई से पटना आ रहे नसीम अख्तर ने बताया कि दुबई से हम चले थे. वहां 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था. फिर मुम्बई आये, वहां भी आरटीपीसीआर जांच किया, उसके बाद आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर जब बाहर निकल रहे थे तो, आरटीपीसीआर जांच की कॉपी दिखायी है.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच बंद 
पहले पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब से आये यात्रियों का रैपिड कोरोना टेस्ट किया जाता था. वहीं आज से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आने को कहा गया है. फिलहाल यहां अब कोरोना जांच बंद कर दिये गये हैं.

17:44 April 15

महाराष्ट्र में पुणे सिटी पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

15:27 April 15

ओडिशा में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित

सीएम नवीन पटनायक ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य में सभी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 9 वीं और 11 वीं के सभी छात्रों को 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.

15:25 April 15

गुजरात : कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं टली 

कोरोना महामारी के मद्देनजर, गुजरात सरकार ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं, जो 10 से 25 मई के बीच होने वाली थी, को टालने का फैसला किया है. कक्षा पहली से नौवीं तक और 11 वीं कक्षा के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. वहीं 15 मई को कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का फैसला लिया जाएगा. 

14:34 April 15

कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में कोई योजना नहीं

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मुझे दुख है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के इतनी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन इसकी कोई प्लानिंग नहीं थी, आज न दवाई है, न ऑक्सीशन, न बेड हैं. ये लोग जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं, इन्होंने निजी टेस्टिंग रोक दी है, लगभग 10-20% टेस्टिंग हो रही है.

13:41 April 15

यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. आठ मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी डाल दी गई हैं. मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में परीक्षाओं की नई तिथियां मई में घोषित किए जाने की बात कही गई है.

उधर, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को भी 15 मई तक डालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के आसपास घोषित की जाएगी.

13:04 April 15

कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

  • हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
  • कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द
  • इंटरनल एसेसमेंट के बाद अगली क्लास में होगा प्रमोशन
  • 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाला गया
  • शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ऐलान

09:52 April 15

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही दूसरी लहर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. मुख्यंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारी सीजन में अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 1475 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. 

हिमाचल में अबतक 72,319 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें अभी प्रदेश में एक्टिव केस 6,929 है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 925 नए मामले आए हैं.

09:48 April 15

एक दिन में 13,84,549 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:23 April 15

कोरोना महामारी

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.

वहीं, देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

करीब आधा दर्जन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं टालीं
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और महाराष्ट्र ने भी इन कक्षाओं के लिए अपने राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और फिलहाल उन्होंने तय नहीं किया है कि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करायी जाएं या नहीं.

कर्नाटक ने कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करेगा। मेघालय ने भी कहा कि वह कक्षा 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तैयार है लेकिन स्थिति की समीक्षा के बाद दसवीं की परीक्षा के बारे में निर्णय लेगा.

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का एलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई.

यह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है। इससे देशरभर में 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा.

22:43 April 15

रायपुर में ट्रकों को बनाया गया शव वाहन

रायपुर में ट्रकों को बनाया गया शव वाहन

रायपुर: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में हर दिन नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना की ये दूसरी लहर पहले के मुकाबले कई खतरनाक साबित हो रही है. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. तो कहीं वेंटीलेटर तक उपलब्ध नहीं है. ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने से लोगों की मौतें हो रही हैं. हालात इस कदर भयावह हो चले हैं कि श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार (crematoriums) के लिए जगह कम पड़ गई है.

रायपुर में शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए शव वाहन कम पड़ने लगे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने ट्रकों को शव वाहन बना दिया है. ट्रक से मेकाहारा अस्पताल से लाशें मुक्तिधाम लाई जा रही हैं. नगर निगम ने फिलहाल 2 ट्रकों को शव वाहन बनाया है. बुधवार को राजधानी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल से 10 शवों को ट्रक में लेकर नवा रायपुर ले जाया गया. जहां मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया. लगातार हो रही मौतों की वजह से मेकाहारा का मुर्दाघर फुल हो गया है. मुक्तिधामों में भी शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे हैं, नंबर लग रहा है. जहां शाम के बाद चिता नहीं जलती थी, पूरी रात अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

22:40 April 15

दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना छत्तीसगढ़

दुर्ग में हर दिन 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

दुर्ग में हर दिन 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है. दुर्ग के मुक्तिधामों में रोजाना 50 से ज्यादा लाशें जल रही हैं. कोरोना से भी हर रोज 20 के करीब लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को रामनगर मुक्तिधाम में 61 लाशों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 29 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के मुताबिक किया गया. ऐसे में पहली बार जिले के मुक्तिधाम के बाहर लकड़ी के ढेर नजर आ रहे हैं. दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक जिले में 1,026 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजनांदगांव में कचरा गाड़ी में से जाया गया शव

कोरोना से राजनांदगांव में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजनांदगांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. राजनांदगांव के डोंगरगांव में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इन लाशों को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला, तो नगर पंचायत कर्मचारियों ने कचरा उठाने वाली गाड़ियों से ही लाशों को मुक्तिधाम भेज दिया. मौत के बाद शव को प्रोटोकॉल के तहत मुक्तिधाम भेजा जाना था, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए शव को कचरा उठाने वाली गाड़ी से ही मुक्तिधाम भेज दिया.

कोरबा में श्मशान घाट में हो रहा अंतिम संस्कार

कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल फुल हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ श्मशान घाटों में भी भीड़ बढ़ गई है. शहर के दो प्रमुख मुक्तिधाम में प्रतिदिन औसतन दो-तीन शव दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के शव ऐसे हैं, जिनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

सरगुजा में हालत अभी काबू में

सरगुजा संभाग में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि रायपुर, दुर्ग जिलों की तुलना में सरगुजा में हालत अभी काबू में हैं. सरगुजा में अब तक 12,067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 112 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 1,893 एक्टिव केस हैं. कोरोना मृतकों के लिए सरगुजा में कलेक्टर कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाता है. लेकिन शव को परिजन अपने वाहन से नहीं ले जा सकते हैं. अस्पताल की टीम मुक्तांजलि वाहन से ही शव को श्मसान घाट तक पहुंचाती है. स्वास्थ्य विभाग मृतक के परिजनों को 4 पीपीई किट देता है, ताकि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले 4 लोग संक्रमण से बच सकें.

दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. एक्टिव केस और मौत के मामले में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बाद दूसेर नंबर है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,86,244 पहुंच चुका है. वहीं अब तक कोरोना से 5,307 मौत हो चुकी है. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 14,250 नए मरीज मिले हैं. वहीं 73 लोगों की मौत हुई है.एक्टिव केस की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए. सबसे ज्यादा 3,960 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं.

22:37 April 15

मंत्री सी वी शनमुगम कोरोना से संक्रमित

मंत्री सी वी शनमुगम
मंत्री सी वी शनमुगम

तमिलनाडु के कानून, न्यायालय और खनिज संसाधन मंत्री सी वी शनमुगम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

22:37 April 15

पटना: देश के अन्य राज्यों से लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र और पंजाब से आनेवाले यात्रियों में कई ऐसे यात्री भी मिले थे, जो पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से वही यात्री आ सकते हैं जो, आरटीपीसीआर जांच करवा कर यात्रा करेंगे. आज से ये नियम पटना एयरपोर्ट पर लागू कर दी गयी है.

आरटीपीसीआर जांच की कॉपी
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्री को आरटीपीसीआर टेस्ट की कॉपी दिखानी होगी. दुबई से पटना आ रहे नसीम अख्तर ने बताया कि दुबई से हम चले थे. वहां 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था. फिर मुम्बई आये, वहां भी आरटीपीसीआर जांच किया, उसके बाद आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर जब बाहर निकल रहे थे तो, आरटीपीसीआर जांच की कॉपी दिखायी है.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच बंद 
पहले पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब से आये यात्रियों का रैपिड कोरोना टेस्ट किया जाता था. वहीं आज से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आने को कहा गया है. फिलहाल यहां अब कोरोना जांच बंद कर दिये गये हैं.

17:44 April 15

महाराष्ट्र में पुणे सिटी पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

15:27 April 15

ओडिशा में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित

सीएम नवीन पटनायक ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य में सभी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 9 वीं और 11 वीं के सभी छात्रों को 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.

15:25 April 15

गुजरात : कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं टली 

कोरोना महामारी के मद्देनजर, गुजरात सरकार ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं, जो 10 से 25 मई के बीच होने वाली थी, को टालने का फैसला किया है. कक्षा पहली से नौवीं तक और 11 वीं कक्षा के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. वहीं 15 मई को कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का फैसला लिया जाएगा. 

14:34 April 15

कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में कोई योजना नहीं

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मुझे दुख है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के इतनी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन इसकी कोई प्लानिंग नहीं थी, आज न दवाई है, न ऑक्सीशन, न बेड हैं. ये लोग जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं, इन्होंने निजी टेस्टिंग रोक दी है, लगभग 10-20% टेस्टिंग हो रही है.

13:41 April 15

यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. आठ मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी डाल दी गई हैं. मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में परीक्षाओं की नई तिथियां मई में घोषित किए जाने की बात कही गई है.

उधर, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को भी 15 मई तक डालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के आसपास घोषित की जाएगी.

13:04 April 15

कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

  • हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
  • कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द
  • इंटरनल एसेसमेंट के बाद अगली क्लास में होगा प्रमोशन
  • 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाला गया
  • शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ऐलान

09:52 April 15

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही दूसरी लहर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. मुख्यंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारी सीजन में अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 1475 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. 

हिमाचल में अबतक 72,319 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें अभी प्रदेश में एक्टिव केस 6,929 है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 925 नए मामले आए हैं.

09:48 April 15

एक दिन में 13,84,549 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:23 April 15

कोरोना महामारी

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.

वहीं, देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

करीब आधा दर्जन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं टालीं
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और महाराष्ट्र ने भी इन कक्षाओं के लिए अपने राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और फिलहाल उन्होंने तय नहीं किया है कि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करायी जाएं या नहीं.

कर्नाटक ने कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करेगा। मेघालय ने भी कहा कि वह कक्षा 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तैयार है लेकिन स्थिति की समीक्षा के बाद दसवीं की परीक्षा के बारे में निर्णय लेगा.

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का एलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई.

यह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है। इससे देशरभर में 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.