चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. चंडीगढ़ में रात साढ़े 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग रहा है. यानी की इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी.
सभी अस्पताल, एटीएम और केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुले रहेंगे, जो लोग किसी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन छोड़ कर या छोड़ने जा रहे होंगे, उन्हें भी छूट मिलेगी. गर्भवती महिलाओं का इलाज कराने जा रहे और अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बहुत तेजी आई है. इसके अलावा प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.
चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन!
प्रशाासक बदनौर ने सभी रेस्टोरेंट्स मालिकों को आदेश दिया है कि वो रात साढ़े 10 बजे से पहले अपना काम बंद कर घर लौट जाएं. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बदनौर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं, ये लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा. अगर लोग शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो शहर में मजबूरन वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.