ETV Bharat / bharat

कोरोना : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन - कोरोना लाइव अपडेट

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 9:41 PM IST

21:37 April 07

चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू 

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. चंडीगढ़ में रात साढ़े 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग रहा है. यानी की इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी.

सभी अस्पताल, एटीएम और केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुले रहेंगे, जो लोग किसी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन छोड़ कर या छोड़ने जा रहे होंगे, उन्हें भी छूट मिलेगी. गर्भवती महिलाओं का इलाज कराने जा रहे और अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बहुत तेजी आई है. इसके अलावा प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन!

प्रशाासक बदनौर ने सभी रेस्टोरेंट्स मालिकों को आदेश दिया है कि वो रात साढ़े 10 बजे से पहले अपना काम बंद कर घर लौट जाएं. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बदनौर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं, ये लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा. अगर लोग शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो शहर में मजबूरन वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.

21:36 April 07

मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.

मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.
मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.

21:35 April 07

मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा में सात दिन का टोटल लॉक डाउन

  • छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
  • शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
  • एमपी सभी जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक हर रविवार लॉकडाउन रहेगा.
  • प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय.

21:33 April 07

ओडिशा सरकार ने कक्षा 9 और 11 की कक्षाएं 30 अप्रैल तक के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

21:31 April 07

वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष प्रसाद चढ़ाने-तिलक लगाने पर रोक

वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष प्रसाद चढ़ाने-तिलक लगाने पर रोक लगा दी गई है. वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पहले की तरह कोविड-19 की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य है. यात्रा के लिए तीन दिन पहले तक रिपोर्ट ही मान्य होगी. 

21:29 April 07

बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, आज से धारा 144 लगा दी गई है. बेंगलुरु पुलिस ने कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि देखते हुए स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी हॉल बंद करवा दिए हैं.

16:47 April 07

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन

कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसकी जानकारी रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने दी. 

कलेक्टर ने कहा है कि रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शहर के कंनटेमेंट जोन घोषित किया जाता है. इस दौरान शहर की सभी दुकान बंद रहेगी. पेट्रोल पंप में सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को ही पेट्रोल दिया जाएगा. दूध और न्यूज पेपर के लिए सुबह और शाम वितरण का समय तय कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र मजदूरों की व्यवस्था करने पर चालू रहेंगे.

15:05 April 07

नई दिल्ली :  तिहाड़ जेल में आठ कैदी संक्रमित 

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आठ कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

इससे पहले वहां पर 11 कैदी कोरोना से संक्रमित थे. इनमें से कुछ कैदियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों को सुरक्षित रखने के लिए उचित प्रबंध कर रहे हैं. तिहाड़ जेल में बीते वर्ष से ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे. न केवल जेल में बंद कैदी बल्कि वहां तैनात कर्मचारी और खुद जेल के डीजी भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. 

मंगलवार को जेल में कुछ कैदियों की कोरोना जांच की गई जिसमें 8 संक्रमित पाए गए. इनमें से पांच कैदी तिहाड़ जेल संख्या 2 में संक्रमित मिले हैं. वहीं मंडोली जेल में एक कैदी एवं रोहिणी जेल में दो कैदी संक्रमित मिले हैं. कोई भी कैदी गंभीर नहीं है. उन्हें बुराड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

कैदियों की संख्या अधिक होने के चलते भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. तिहाड़ जेल की क्षमता जहां 10 हजार कैदियों की है तो वहां अभी 20 हजार से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भी जेल प्रशासन के लिए चुनौती है. बीते वर्ष जेल में बढ़ते संक्रमण के चलते अदालत ने तीन हजार से ज्यादा कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया था. लेकिन अब एक बार फिर यह सभी कैदी जेल में पहुंच चुके हैं.

15:03 April 07

नई दिल्ली : कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया  

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आज कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया जा रहा है. यह टेस्टिंग कैम्प एसडीएम सिविल लाइन की तरफ से लगाया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद कॉलेज प्रशासन रोकथाम के तमाम उपाय कर रहा है.

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गिश ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जो भी कोरोना का टेस्ट करवाना चाहते हैं वह 7 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे तक कैंप में करवा सकते हैं. इसके अलावा गवर्निंग बॉडी की सदस्य नंदिता नारायण ने कॉलेज प्रशासन को एक पत्र लिख कोरोना टेस्ट के संबंध में कई सवाल पूछे हैं.

15:00 April 07

कोरोना वायरस : अब पूरे पंजाब में रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा

पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रात के कर्फ्यू का पूरे राज्य में विस्तार करने की घोषणा की और राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश दिया.

सिंह ने कहा कि राजनीतिक आयोजनों पर रोक का जो भी उल्लंघन करेगा, भले ही वह नेता ही क्यों न हो, उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू अब सभी 22 जिलों में लागू रहेगा. इसे अभी तक 12 जिलों में ही लगाया लगाया था.

नई पाबंदियों के तहत बंद जगह में अंतिम संस्कार या शादियों में बस 50 तथा खुली जगह में ऐसे अवसरों में बस 100 अतिथियों की अनुमति होगी.

12:51 April 07

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज दी गईं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है. 

11:58 April 07

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा सीएम कोरोना पॉजिटिव
त्रिपुरा सीएम कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

11:05 April 07

मास्क पहनना अनिवार्य- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य किया. कोर्ट ने कहा कि मास्क एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, जो कोरोना को फैलने से रोकता है.

10:19 April 07

शरद पवार ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

09:31 April 07

देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

09:30 April 07

कोरोना
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

06:10 April 07

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है.

21:37 April 07

चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू 

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. चंडीगढ़ में रात साढ़े 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग रहा है. यानी की इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी.

सभी अस्पताल, एटीएम और केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुले रहेंगे, जो लोग किसी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन छोड़ कर या छोड़ने जा रहे होंगे, उन्हें भी छूट मिलेगी. गर्भवती महिलाओं का इलाज कराने जा रहे और अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बहुत तेजी आई है. इसके अलावा प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन!

प्रशाासक बदनौर ने सभी रेस्टोरेंट्स मालिकों को आदेश दिया है कि वो रात साढ़े 10 बजे से पहले अपना काम बंद कर घर लौट जाएं. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बदनौर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं, ये लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा. अगर लोग शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो शहर में मजबूरन वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.

21:36 April 07

मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.

मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.
मिजोरम में बढ़े कोरोना के मामले.

21:35 April 07

मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा में सात दिन का टोटल लॉक डाउन

  • छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
  • शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
  • एमपी सभी जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक हर रविवार लॉकडाउन रहेगा.
  • प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय.

21:33 April 07

ओडिशा सरकार ने कक्षा 9 और 11 की कक्षाएं 30 अप्रैल तक के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

21:31 April 07

वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष प्रसाद चढ़ाने-तिलक लगाने पर रोक

वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष प्रसाद चढ़ाने-तिलक लगाने पर रोक लगा दी गई है. वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पहले की तरह कोविड-19 की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य है. यात्रा के लिए तीन दिन पहले तक रिपोर्ट ही मान्य होगी. 

21:29 April 07

बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, आज से धारा 144 लगा दी गई है. बेंगलुरु पुलिस ने कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि देखते हुए स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी हॉल बंद करवा दिए हैं.

16:47 April 07

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन

कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसकी जानकारी रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने दी. 

कलेक्टर ने कहा है कि रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शहर के कंनटेमेंट जोन घोषित किया जाता है. इस दौरान शहर की सभी दुकान बंद रहेगी. पेट्रोल पंप में सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को ही पेट्रोल दिया जाएगा. दूध और न्यूज पेपर के लिए सुबह और शाम वितरण का समय तय कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र मजदूरों की व्यवस्था करने पर चालू रहेंगे.

15:05 April 07

नई दिल्ली :  तिहाड़ जेल में आठ कैदी संक्रमित 

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आठ कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

इससे पहले वहां पर 11 कैदी कोरोना से संक्रमित थे. इनमें से कुछ कैदियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों को सुरक्षित रखने के लिए उचित प्रबंध कर रहे हैं. तिहाड़ जेल में बीते वर्ष से ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे. न केवल जेल में बंद कैदी बल्कि वहां तैनात कर्मचारी और खुद जेल के डीजी भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. 

मंगलवार को जेल में कुछ कैदियों की कोरोना जांच की गई जिसमें 8 संक्रमित पाए गए. इनमें से पांच कैदी तिहाड़ जेल संख्या 2 में संक्रमित मिले हैं. वहीं मंडोली जेल में एक कैदी एवं रोहिणी जेल में दो कैदी संक्रमित मिले हैं. कोई भी कैदी गंभीर नहीं है. उन्हें बुराड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

कैदियों की संख्या अधिक होने के चलते भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. तिहाड़ जेल की क्षमता जहां 10 हजार कैदियों की है तो वहां अभी 20 हजार से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भी जेल प्रशासन के लिए चुनौती है. बीते वर्ष जेल में बढ़ते संक्रमण के चलते अदालत ने तीन हजार से ज्यादा कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया था. लेकिन अब एक बार फिर यह सभी कैदी जेल में पहुंच चुके हैं.

15:03 April 07

नई दिल्ली : कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया  

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आज कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया जा रहा है. यह टेस्टिंग कैम्प एसडीएम सिविल लाइन की तरफ से लगाया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद कॉलेज प्रशासन रोकथाम के तमाम उपाय कर रहा है.

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गिश ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जो भी कोरोना का टेस्ट करवाना चाहते हैं वह 7 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे तक कैंप में करवा सकते हैं. इसके अलावा गवर्निंग बॉडी की सदस्य नंदिता नारायण ने कॉलेज प्रशासन को एक पत्र लिख कोरोना टेस्ट के संबंध में कई सवाल पूछे हैं.

15:00 April 07

कोरोना वायरस : अब पूरे पंजाब में रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा

पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रात के कर्फ्यू का पूरे राज्य में विस्तार करने की घोषणा की और राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश दिया.

सिंह ने कहा कि राजनीतिक आयोजनों पर रोक का जो भी उल्लंघन करेगा, भले ही वह नेता ही क्यों न हो, उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू अब सभी 22 जिलों में लागू रहेगा. इसे अभी तक 12 जिलों में ही लगाया लगाया था.

नई पाबंदियों के तहत बंद जगह में अंतिम संस्कार या शादियों में बस 50 तथा खुली जगह में ऐसे अवसरों में बस 100 अतिथियों की अनुमति होगी.

12:51 April 07

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज दी गईं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है. 

11:58 April 07

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा सीएम कोरोना पॉजिटिव
त्रिपुरा सीएम कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

11:05 April 07

मास्क पहनना अनिवार्य- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य किया. कोर्ट ने कहा कि मास्क एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, जो कोरोना को फैलने से रोकता है.

10:19 April 07

शरद पवार ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

09:31 April 07

देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

09:30 April 07

कोरोना
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

06:10 April 07

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.