ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में 96,982 नए मामले, 446 मौतें

कोरोना वायरस लाइव
कोरोना वायरस लाइव
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 1:30 AM IST

17:14 April 06

कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आया जयपुर, कई एरिया बने हॉटस्पॉट

जोधपुर में रात्रि कर्फ्यू लागू

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वही जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 2000 से अधिक पहुंच गई है. सोमवार 5 अप्रैल को जयपुर में सर्वाधिक 528 संक्रमण के मामले सामने आये. जयपुर के कई एरिया कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जिनमें चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग और मरीजों को ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया है.

जयपुर की बात की जाए तो मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और अजमेर रोड इलाकों में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन क्षेत्रों में फोकस बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक मामले मालवीय नगर और मानसरोवर क्षेत्र में देखने को मिले हैं. हालांकि इनके अलावा भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीते 5 दिन में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है.

1 से 5 अप्रैल के बीच जयपुर में कहां कितने केस सामने आये

  • मानसरोवर इलाके से 131 केस
  • मालवीय नगर से 160 केस
  • अजमेर रोड से 74 केस
  • झोटवाड़ा से 94 केस
  • वैशाली नगर से 94 केस
  • बनी पार्क क्षेत्र से 52 केस सामने आये

कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में लोग सावधान थे सतर्कता बरत रहे थे. इसलिए उसको कंट्रोल कर लिया गया. लेकिन दूसरी लहर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने से कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों को विशेषकर इन क्षेत्रों में लगाया गया है जहां से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सैंपलिंग का काम बढ़ा दिया गया है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. 

58 नए मरीज भर्ती

जयपुर के डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में बीते 24 घंटों में 58 नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में 206 संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं. जिनमें से 44 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है

17:07 April 06

महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 24%

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फरवरी में 6% हो गई थी. अब यह 24% हो गई है, जो चिंता का विषय है.

17:04 April 06

जोधपुर में रात्रि कर्फ्यू लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के जोधपुर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है.  DM ने बताया रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है.

14:11 April 06

ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) के प्रमुख ने कहा कि भारत में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर वह दुनिया भर में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है.

14:10 April 06

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है.

14:08 April 06

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.14 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि संक्रमण से छह और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,729 हो गयी है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इस बारे में बताया.
 

14:08 April 06

मास्क से परहेज पर इंदौर में 250 से ज्यादा लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बावजूद यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से परहेज करने वाले 250 से ज्यादा लोगों को पिछले पांच दिनों में जेल की हवा खानी पड़ी है. जेल विभाग के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

12:42 April 06

आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम

आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम.
आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम.

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आईआईटी बिहटा (IIT Patna Bihar) में कोरोना 'बम' फूटा है. यहां के 15 छात्र एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार होली की छुट्टी के बाद छात्र घर से वापस कैंपस लौटे थे. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी यह भी है कि आईआईटी कैंपस में पहले तीन छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. फिर उनके संपर्क में आए 41 छात्रों का टेस्ट कराया गया, जिसमें 12 और छात्र संक्रमित मिले हैं. इनमें से 13 छात्रों में कोई लक्षण नहीं पाया गया, सभी को कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है. एकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद किया गया है. इस घटना के बाद जिस ब्वॉयज हॉस्टल से शिकायत मिली थी. उसे कंटेमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

10:17 April 06

कोरोना वायरस की वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जो, अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं.

09:29 April 06

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/JrHOxyzLu6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

09:15 April 06

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हुई. 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है. 

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है.

बता दें कि रविवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई थी. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. 

17:14 April 06

कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आया जयपुर, कई एरिया बने हॉटस्पॉट

जोधपुर में रात्रि कर्फ्यू लागू

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वही जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 2000 से अधिक पहुंच गई है. सोमवार 5 अप्रैल को जयपुर में सर्वाधिक 528 संक्रमण के मामले सामने आये. जयपुर के कई एरिया कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जिनमें चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग और मरीजों को ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया है.

जयपुर की बात की जाए तो मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और अजमेर रोड इलाकों में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन क्षेत्रों में फोकस बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक मामले मालवीय नगर और मानसरोवर क्षेत्र में देखने को मिले हैं. हालांकि इनके अलावा भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीते 5 दिन में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है.

1 से 5 अप्रैल के बीच जयपुर में कहां कितने केस सामने आये

  • मानसरोवर इलाके से 131 केस
  • मालवीय नगर से 160 केस
  • अजमेर रोड से 74 केस
  • झोटवाड़ा से 94 केस
  • वैशाली नगर से 94 केस
  • बनी पार्क क्षेत्र से 52 केस सामने आये

कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में लोग सावधान थे सतर्कता बरत रहे थे. इसलिए उसको कंट्रोल कर लिया गया. लेकिन दूसरी लहर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने से कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों को विशेषकर इन क्षेत्रों में लगाया गया है जहां से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सैंपलिंग का काम बढ़ा दिया गया है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. 

58 नए मरीज भर्ती

जयपुर के डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में बीते 24 घंटों में 58 नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में 206 संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं. जिनमें से 44 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है

17:07 April 06

महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 24%

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फरवरी में 6% हो गई थी. अब यह 24% हो गई है, जो चिंता का विषय है.

17:04 April 06

जोधपुर में रात्रि कर्फ्यू लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के जोधपुर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है.  DM ने बताया रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है.

14:11 April 06

ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) के प्रमुख ने कहा कि भारत में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर वह दुनिया भर में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है.

14:10 April 06

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है.

14:08 April 06

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.14 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि संक्रमण से छह और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,729 हो गयी है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इस बारे में बताया.
 

14:08 April 06

मास्क से परहेज पर इंदौर में 250 से ज्यादा लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बावजूद यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से परहेज करने वाले 250 से ज्यादा लोगों को पिछले पांच दिनों में जेल की हवा खानी पड़ी है. जेल विभाग के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

12:42 April 06

आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम

आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम.
आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना बम.

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आईआईटी बिहटा (IIT Patna Bihar) में कोरोना 'बम' फूटा है. यहां के 15 छात्र एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार होली की छुट्टी के बाद छात्र घर से वापस कैंपस लौटे थे. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी यह भी है कि आईआईटी कैंपस में पहले तीन छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. फिर उनके संपर्क में आए 41 छात्रों का टेस्ट कराया गया, जिसमें 12 और छात्र संक्रमित मिले हैं. इनमें से 13 छात्रों में कोई लक्षण नहीं पाया गया, सभी को कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है. एकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद किया गया है. इस घटना के बाद जिस ब्वॉयज हॉस्टल से शिकायत मिली थी. उसे कंटेमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

10:17 April 06

कोरोना वायरस की वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जो, अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं.

09:29 April 06

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/JrHOxyzLu6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

09:15 April 06

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हुई. 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है. 

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है.

बता दें कि रविवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई थी. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. 

Last Updated : Apr 7, 2021, 1:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.