कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वही जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 2000 से अधिक पहुंच गई है. सोमवार 5 अप्रैल को जयपुर में सर्वाधिक 528 संक्रमण के मामले सामने आये. जयपुर के कई एरिया कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जिनमें चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग और मरीजों को ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया है.
जयपुर की बात की जाए तो मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और अजमेर रोड इलाकों में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन क्षेत्रों में फोकस बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक मामले मालवीय नगर और मानसरोवर क्षेत्र में देखने को मिले हैं. हालांकि इनके अलावा भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीते 5 दिन में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
1 से 5 अप्रैल के बीच जयपुर में कहां कितने केस सामने आये
- मानसरोवर इलाके से 131 केस
- मालवीय नगर से 160 केस
- अजमेर रोड से 74 केस
- झोटवाड़ा से 94 केस
- वैशाली नगर से 94 केस
- बनी पार्क क्षेत्र से 52 केस सामने आये
कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई
जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में लोग सावधान थे सतर्कता बरत रहे थे. इसलिए उसको कंट्रोल कर लिया गया. लेकिन दूसरी लहर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने से कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों को विशेषकर इन क्षेत्रों में लगाया गया है जहां से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सैंपलिंग का काम बढ़ा दिया गया है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
58 नए मरीज भर्ती
जयपुर के डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में बीते 24 घंटों में 58 नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में 206 संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं. जिनमें से 44 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है