छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.
दुर्ग में मंगलवार को सबसे ज्यादा 769 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां मंगलवार को 728 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5606 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 8156 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साल 2021 में दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 3000 के पार पहुंचा है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और सूरजुपर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा जशपुर, कोरिया, बस्तर, महासमुंद, कोरबा और कोंडागांव में भी नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया है. इन जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. जो भी आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा. उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.