कोरोना का डर बढ़ने लगा है. बीते गुरुवार को उत्तराखंड स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में सर्च एंड रेस्कयू कोर्स के लिए पहुंचे सात प्रशिक्षार्थी एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल हायर सेंटर भेज दिए गए हैं.
इस पर जिला प्रशासन ने कोर्स पर रोक लगाते हुए अपील की है कि 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' नियम को अपनाएं. एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने कहा कि कैंप को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है.
डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि गत एक सप्ताह में जनपद में 15 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके दृष्टिगत जिले के बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू करवाई जा रही है. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए भी टीमों ने काम शुरू कर दिए गए हैं. दीक्षित ने कहा कि हाई रिस्क स्टेट से आने वाले यात्रियों की सघन जांच की जाएगी. साथ ही डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार दो गज की दूरी और मास्क जरूरी के नियम को अपनाएं.