भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 20 दिसंबर तक कुल 16,20,98,329 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 9,00,134 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,337 नए मामले, 333 लोगों की मौत - देश में कोरोना
![पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,337 नए मामले, 333 लोगों की मौत कोरोना LIVE : 24 घंटों में 24,337 नए मामले, 333 मौतें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9950516-thumbnail-3x2-corona.jpg?imwidth=3840)
10:27 December 21
कोरोना टेस्टिंग के अद्यतन आंकड़े
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9950516_dfdrr.jpg)
10:27 December 21
मिजोरम कोविड अपडेट
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9950516_dfdf.jpg)
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,124 है जिसमें 154 सक्रिय मामले, 3,963 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार..
08:15 December 21
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 24,337 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,55,560 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 333 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो चुका है.
देश में 24 घंटों में 25,709 लोगों के ठीक होने के बाद कुल रिकवर मामलों की संख्या 96,06,111 हो गई है. वहीं 3,03,639 एक्टिव मामले हैं.
10:27 December 21
कोरोना टेस्टिंग के अद्यतन आंकड़े
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9950516_dfdrr.jpg)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 20 दिसंबर तक कुल 16,20,98,329 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 9,00,134 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.
10:27 December 21
मिजोरम कोविड अपडेट
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9950516_dfdf.jpg)
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,124 है जिसमें 154 सक्रिय मामले, 3,963 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार..
08:15 December 21
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 24,337 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,55,560 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 333 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो चुका है.
देश में 24 घंटों में 25,709 लोगों के ठीक होने के बाद कुल रिकवर मामलों की संख्या 96,06,111 हो गई है. वहीं 3,03,639 एक्टिव मामले हैं.