ETV Bharat / bharat

LIVE: पिछले 24 घंटे में 31,118 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 482 मौतें - havoc across the country

LIVE: पिछले 24 घंटे में 31,118 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 482 मौतें
LIVE: पिछले 24 घंटे में 31,118 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 482 मौतें
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 2:22 PM IST

14:16 December 01

📢# कोरोना वायरस लाइव अपडेट

📍कोविड-19 इंडिया ट्रैकर  

➡️कुल मामले : 94,62,809

➡️ठीक हुए मामले : 88,89,585 (93.94%)👍  

➡️एक्टिव मामले : 4,35,603 (4.60%)

➡️मौतें : 1,37,621 (1.45%)

12:14 December 01

टेस्टिंग अपडेट

etv bharat
कोरोना टेस्टिंग

आईसीएमआर के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9.69 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई, जबकि 30 नवंबर तक देशभर में कुल 14,13,49,298 टेस्ट हुए. 

09:49 December 01

भारत में कोरोना लाइव

etv bharat
देश में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में मंगलवार को 31,118 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,62,810 हो गई है. वहीं 482 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई है.

एक्टिव मामलों की अगर बात करें, तो देश में 4,35,603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही 41,985 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ अभी तक कुल 88,89,585 डिस्चार्ज मामले हो चुके हैं.  

इससे पहले देश में सोमवार को 38,772 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,31,692 हो गई. वहीं 443 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,139 हो गई थी. 

बीते रविवार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई. 45,333 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 88,47,600 हो गई. 

14:16 December 01

📢# कोरोना वायरस लाइव अपडेट

📍कोविड-19 इंडिया ट्रैकर  

➡️कुल मामले : 94,62,809

➡️ठीक हुए मामले : 88,89,585 (93.94%)👍  

➡️एक्टिव मामले : 4,35,603 (4.60%)

➡️मौतें : 1,37,621 (1.45%)

12:14 December 01

टेस्टिंग अपडेट

etv bharat
कोरोना टेस्टिंग

आईसीएमआर के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9.69 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई, जबकि 30 नवंबर तक देशभर में कुल 14,13,49,298 टेस्ट हुए. 

09:49 December 01

भारत में कोरोना लाइव

etv bharat
देश में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में मंगलवार को 31,118 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,62,810 हो गई है. वहीं 482 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई है.

एक्टिव मामलों की अगर बात करें, तो देश में 4,35,603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही 41,985 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ अभी तक कुल 88,89,585 डिस्चार्ज मामले हो चुके हैं.  

इससे पहले देश में सोमवार को 38,772 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,31,692 हो गई. वहीं 443 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,139 हो गई थी. 

बीते रविवार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई. 45,333 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 88,47,600 हो गई. 

Last Updated : Dec 1, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.