ETV Bharat / bharat

LIVE : सक्रिय मामले घटकर 5.5 लाख से कम, दिल्ली में एक दिन में 6725 नए केस - corona virus

corona virus
corona virus
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:25 PM IST

22:22 November 03

दिल्ली में कोरोना का टूटा रिकार्ड

दिल्ली : दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना के कुल मामले 4 लाख को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6725 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
 

'24 घंटे में 48 की मौत'

दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,03,096 हो गया है. आंकड़े के अनुसार संक्रमण की दर 11.29 फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार यह 8.36 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 42 था.
 

'एक दिन में ठीक हुए 3610'

मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6652 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.65 फीसदी है. वहीं बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.84 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3610 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
 
'अभी हैं 36,375 सक्रिय मरीज'

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,60,069 हो गई है. लेकिन कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब यह आंकड़ा 36,375 पर पहुंच गया है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
 

'कोरोना के 3453 हॉट स्पॉट'

सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो अब यह बढ़कर 9.02 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 21,521 हो गया है. कंटेनमेंट जोन की संख्या भी दिल्ली में लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 37 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और इसके बाद कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 3453 हो गई है.


'24 घंटे में 59,540 टेस्ट'

बीते दिन के मुकाबले कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59,540 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 13,560 आरटीपीसीआर माध्यम से और 45,980 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 48,21,523 हो गया है.

16:52 November 03

यहां बढ़े कोरोना के मामले 

कुछ राज्यों में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में पॉजिटिव केस बढ़े हैं. मणिपुर में 2000 से बढ़कर 3500, दिल्ली में 26000 से 33000, केरल में 77000 से 86000 और पश्चिम बंगाल में 26000 से बढ़कर 36000 हुए हैं.

16:50 November 03

दुनिया के औसत में भारत में मौतें कम 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि प्रति 10 लाख आबादी पर 5,991 कोरोना केस हैं. प्रति 10 लाख आबादी पर 89 मृत्यु हैं जो दुनिया के औसत 154 मृत्यु से कम हैं. रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. जून में सिर्फ 95000 रिकवरियां थीं और अब कुल रिकवरियां बढ़कर 76 लाख हो गई हैं. अभी एक्टिव केस लगभग 5 लाख 41 हज़ार हैं जो कुल केसों का 6.8 प्रतिशत है.

16:48 November 03

यूपी : घट रही कोरोना मामलों की संख्या 

आज प्रदेश में कोरोना के 1,726 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 4,87,335 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है आज सक्रिय मामलों की संख्या 22,538 है. रिकवरी रेट 92 % से अधिक है. आज प्रदेश में कोरोना से 13 मौत हुई है और ये मृत्यु की संख्या पिछले 5 महीनों के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर है. कुल मृत्यु की संख्या 7,089 है:. वहीं 1,58,125 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 1,53,07,285 सैंपल की जांच की जा चुकी है

12:38 November 03

सक्रिय मामले कम, रिकवरी रेट बढ़ा

भारत में आज कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 5.5 लाख से कम हुए. देश में 105 दिन बाद कोरोना वायरस के 38,310 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 91.96% हुआ. 

09:57 November 03

देश भर में 10.46 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना जांच का आंकड़ा
कोरोना जांच का आंकड़ा

आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे मे देश भर में 10,46,247 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट हुए, जबकि देश में अब तक कुल 11,17,89,350 टेस्ट हो चुके हैं.

09:56 November 03

मिजोरम में कोरोना

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,792 है जिसमें 444 सक्रिय मामले, 2,347 डिस्चार्ज हो चुके मामले और एक मौत शामिल हैं.

09:27 November 03

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 38,310 नए मामले सामने आए हैं और 490 मौतें हुई हैं.

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 82,67,623 हो चुका है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,41,405 है. इसके साथ ही 76,03,121 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना से 58,323 लोग स्वस्थ हुए हैं.

22:22 November 03

दिल्ली में कोरोना का टूटा रिकार्ड

दिल्ली : दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना के कुल मामले 4 लाख को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6725 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
 

'24 घंटे में 48 की मौत'

दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,03,096 हो गया है. आंकड़े के अनुसार संक्रमण की दर 11.29 फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार यह 8.36 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 42 था.
 

'एक दिन में ठीक हुए 3610'

मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6652 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.65 फीसदी है. वहीं बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.84 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3610 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
 
'अभी हैं 36,375 सक्रिय मरीज'

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,60,069 हो गई है. लेकिन कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब यह आंकड़ा 36,375 पर पहुंच गया है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
 

'कोरोना के 3453 हॉट स्पॉट'

सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो अब यह बढ़कर 9.02 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 21,521 हो गया है. कंटेनमेंट जोन की संख्या भी दिल्ली में लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 37 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और इसके बाद कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 3453 हो गई है.


'24 घंटे में 59,540 टेस्ट'

बीते दिन के मुकाबले कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59,540 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 13,560 आरटीपीसीआर माध्यम से और 45,980 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 48,21,523 हो गया है.

16:52 November 03

यहां बढ़े कोरोना के मामले 

कुछ राज्यों में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में पॉजिटिव केस बढ़े हैं. मणिपुर में 2000 से बढ़कर 3500, दिल्ली में 26000 से 33000, केरल में 77000 से 86000 और पश्चिम बंगाल में 26000 से बढ़कर 36000 हुए हैं.

16:50 November 03

दुनिया के औसत में भारत में मौतें कम 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि प्रति 10 लाख आबादी पर 5,991 कोरोना केस हैं. प्रति 10 लाख आबादी पर 89 मृत्यु हैं जो दुनिया के औसत 154 मृत्यु से कम हैं. रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. जून में सिर्फ 95000 रिकवरियां थीं और अब कुल रिकवरियां बढ़कर 76 लाख हो गई हैं. अभी एक्टिव केस लगभग 5 लाख 41 हज़ार हैं जो कुल केसों का 6.8 प्रतिशत है.

16:48 November 03

यूपी : घट रही कोरोना मामलों की संख्या 

आज प्रदेश में कोरोना के 1,726 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 4,87,335 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है आज सक्रिय मामलों की संख्या 22,538 है. रिकवरी रेट 92 % से अधिक है. आज प्रदेश में कोरोना से 13 मौत हुई है और ये मृत्यु की संख्या पिछले 5 महीनों के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर है. कुल मृत्यु की संख्या 7,089 है:. वहीं 1,58,125 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 1,53,07,285 सैंपल की जांच की जा चुकी है

12:38 November 03

सक्रिय मामले कम, रिकवरी रेट बढ़ा

भारत में आज कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 5.5 लाख से कम हुए. देश में 105 दिन बाद कोरोना वायरस के 38,310 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 91.96% हुआ. 

09:57 November 03

देश भर में 10.46 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना जांच का आंकड़ा
कोरोना जांच का आंकड़ा

आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे मे देश भर में 10,46,247 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट हुए, जबकि देश में अब तक कुल 11,17,89,350 टेस्ट हो चुके हैं.

09:56 November 03

मिजोरम में कोरोना

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,792 है जिसमें 444 सक्रिय मामले, 2,347 डिस्चार्ज हो चुके मामले और एक मौत शामिल हैं.

09:27 November 03

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 38,310 नए मामले सामने आए हैं और 490 मौतें हुई हैं.

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 82,67,623 हो चुका है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,41,405 है. इसके साथ ही 76,03,121 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना से 58,323 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.