दिल्ली : दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना के कुल मामले 4 लाख को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6725 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
'24 घंटे में 48 की मौत'
दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,03,096 हो गया है. आंकड़े के अनुसार संक्रमण की दर 11.29 फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार यह 8.36 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 42 था.
'एक दिन में ठीक हुए 3610'
मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6652 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.65 फीसदी है. वहीं बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.84 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3610 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
'अभी हैं 36,375 सक्रिय मरीज'
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,60,069 हो गई है. लेकिन कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब यह आंकड़ा 36,375 पर पहुंच गया है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
'कोरोना के 3453 हॉट स्पॉट'
सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो अब यह बढ़कर 9.02 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 21,521 हो गया है. कंटेनमेंट जोन की संख्या भी दिल्ली में लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 37 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और इसके बाद कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 3453 हो गई है.
'24 घंटे में 59,540 टेस्ट'
बीते दिन के मुकाबले कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59,540 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 13,560 आरटीपीसीआर माध्यम से और 45,980 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 48,21,523 हो गया है.