श्रीनगर : देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी शनिवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन (अभ्यास) किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के तरीकों का अभ्यास किया.
इस संबंध में, कश्मीर घाटी में ब्रेन निशात के यूपीएचसी में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य सेवा (कश्मीर) के निदेशक डॉ. समीर मत्तू ने किया.
कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए इंजताम को लेकर ईटीवी भारत ने डॉ. समीर मत्तू से खास बातचीत की. उन्होंने उम्मीद जताई कि हफ्तेभर में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी.
पढ़ें- खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान
उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में जिनको सबसे ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है, उन्हें टीका लगाया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं.