अमरावती : कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरे देश की निगाहें वैक्सीन पर टिकी हैं. ऐसे में भारत में वैक्सीन की जल्द से जल्द उपलब्धता की बात भी सरकार ने कही है. वैक्सीन की उपलब्धता से पहले देशभर के चार राज्यों में वैक्सिनेशन का ड्राय रन (पूर्वाभ्यास) शुरू हो चुका है. इस क्रम में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पांच स्थानों पर यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा असम और गुजरात के भी शहरों में ड्राय रन की प्रक्रिया शुरू की गई, जबकि कुछ जगहों इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.
बता दें कि ड्राय रन (पूर्वाभ्यास) की प्रक्रिया राज्य में दो दिनों के लिए आयोजित हुई है.
विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल, उप्पलुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूर्णा हार्ट इंस्टीट्यूट, कृष्णावेनी कॉलेज और प्रकाश नगर अस्पताल में ड्राय रन शुरू हो चुका है.
वैक्सीन के ड्राय रन के लिए हर केंद्र पर पांच स्टाफ सदस्य और तीन कमरों का सेटअप लगाया गया है. पहले कमरे में रजिस्ट्रेशन, दूसरे में वैक्सिनेशन और तीसरे में अवलोकन किया जाएगा.
असम में भी हुआ ड्राय रन
असम सरकार ने नलबाड़ी और सोनितपुर जिलों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए एक ड्राय रन किया. अधिकारियों ने कहा कि नलबाड़ी और सोनितपुर जिलों में प्रत्येक में पांच अस्पतालों में ड्राय रन का आकलन करने के लिए किया गया था और पता लगाया गया था कि वास्तविक टीकाकरण ड्राइव शुरू करते समय कोई बाधा नहीं है.
अधिकारियों ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था की जांच करने के लिए यह भी किया गया था.
गुजरात भी है शामिल
कोरोना वैक्सिनेशन के लिए गुजरात के दो शहरों में पहला ड्राय रन आयोजित किया जाएगा. इनमें सौराष्ट्र की राजधानी राजकोट और गांधीनगर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल के लिए भर्ती किए 13 हजार स्वयंसेवक