कुरुक्षेत्र : देश आज कोरोना वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी. इस बीच हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बाजार में आने वाली है और उसका टीकाकरण भी जल्द शुरू होने वाला है.
कुरुक्षेत्र में जल्द बनेगा कोरोना वैक्सीन सेंटर
ये वैक्सीन कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल और यमुनानगर जिले में कुरुक्षेत्र से ही सप्लाई की जाएगी. डिप्टी सीएमओ अपूमा सैनी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन अभी उनके पास नहीं पहुंची है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से पहले उनको ऐसी तैयारियां करने के आदेश मिले थे.
अधिकारियों को दी गई वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन के टीके रखने के लिए उनको विशेष प्रकार के फ्रीज दिए गए हैं. इसके साथ ही उनको एक खास टेंपरेचर के बीच रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को जिला स्तर के जो चिकित्सा अधिकारी हैं, उन सभी को इसकी ट्रेनिंग दे दी गई है.
पूरे हरियाणा में तैनात होंगे पांच हजार वर्कर्स
बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में 18 साइट की पहचान की गई है. वैक्सीन सेंटर पर 5000 हेल्थ वर्कर्स तैनात किए जाएंगे. हेल्थ वर्कर्स से शुरू करते हुए चरणबद्ध तरीके से कोरोना का टीका लगाने का काम किया जाएगा.
पढ़ें: 24 घंटे में 22,273 नए मामले, छह महीने बाद एक दिन में 300 से कम मौतें
ये होगी चुनौती
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को माइनस 80 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा जाता है. स्वास्थ्य विभाग के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती थी. इस वैक्सीन को देश के हर व्यक्ति तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए करीब 1.50 लाख रेफ्रिजरेशन से युक्त वाहनों की जरूरत पड़ेगी. ड्राई आइस के जरिए इस समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि ड्राई आइस का तापमान -80 से -90 डिग्री तक होता है.