ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज

छत्तीसगढ़ में हर रोज लगभग 15 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. लेकिन वहीं, पिछले दो हफ्ते से रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लगभग 15 हजार कोरोना मरीज हर दिन रिकवर भी हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन में रहकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक है.

corona patients are recovering during home isolation in chhattisgarh
छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:05 PM IST

रायपुर: देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. अमूमन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हर रोज हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी हालात बेहद खराब हैं. वैसे तो अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है लेकिन इन सब नकारात्मक खबरों के बीच सुकून भरी खबर यह है कि हजारों मरीज हर रोज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इसी के साथ देश में रोज इस महामारी से रिकवर होने वालों की संख्या भी लगभग दो लाख के आसपास पहुंच रही है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां जहां एक तरफ हर रोज लगभग 15 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले दो हफ्तों से रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. लगभग 15 हजार ही कोरोना मरीज हर दिन रिकवर हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज

समय पर अस्पताल पहुंचे कोरोना मरीज: डॉ मीरा बघेल

रायपुर जिला सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो अधिक पैनिक होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. बिना वजह ही हॉस्पिटल में बेड लेकर इलाज करा रहे हैं. दूसरी ओर लोग इतने लापरवाह हैं कि जब उनका ऑक्सीजन लेवल 30, 40, 50 के आसपास पहुंच रहा है तब उन्हें हॉस्पिटल की याद आ रही है. हमें दोनों में बैलेंस बनाकर रखना है. ना ही आप बहुत जल्दी पैनिक होकर अस्पताल आएं और ना ही आप इतनी देर करें कि डॉक्टर आपकी जान ना बचा सके. इसके लिए हर एक व्यक्ति को एजुकेट होना जरूरी है. हर एक व्यक्ति को पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में जानना जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या पर एक नजर

जिला डिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीज
बालोद 15677दुर्ग 76912कोरिया 10383
बलोदा बाजार 21895गरियाबंद 10427महासमुंद 17266
बलरामपुर 6428गौरेला 2924मुंगेली 8017
बस्तर 12090जांजगीर-चांपा 28747नारायणपुर 2159
बेमेतरा 12095जशपुर 9452रायगढ़ 30971
बीजापुर 4435कवर्धा 10661रायपुर 126537
बिलासपुर 41676कांकेर 10116राजनंदगांव 39526
दंतेवाडा 7137कोंडागांव 6682सुकमा 4302
धमतरी 14128कोरबा 29371

सूरजपुर

सरगुजा

11400

15634

प्रदेश में अबतक कुल 7 लाख 14 हजार 706 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अबतक 5 लाख 87 हजार 484 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इसमें से होम आइसोलेशन में रहकर 4 लाख 63 हजार 951 लोग ठीक हुए हैं. हॉस्पिटल से प्रदेश में अबतक 1 लाख 23 हजार 533 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीज की संख्या 1 लाख 17 हजार 910 है. वहीं प्रदेश में अबतक 8312 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

पिछले 10 दिन के प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर

दिनांकटोटल डिस्चार्जहॉस्पिटल होम आइसोलेशन
20 अप्रैल 15830191 15639
21 अप्रैल 16188248 15940
22 अप्रैल 15051236 14815
23 अप्रैल 14284 232 14052
24 अप्रैल 13348 251 13097
25 अप्रैल 11223 176 11047
26 अप्रैल 14977 380 14597
27 अप्रैल 14434 292 14142
28 अप्रैल 14263 370 14893
29 अप्रैल 15003 286 14717

रायपुर जिले में अबतक 1 लाख 39 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 1 लाख 26 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें होम आइसोलेशन में रहकर 1 लाख 1 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं हॉस्पिटल से अबतक रायपुर में 24 हजार 671 लोग ठीक होकर अपने घर जा लौट चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक कोरोना से 2335 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 10 दिन के रायपुर जिले के आंकड़े

दिनांकटोटल डिस्चार्ज हॉस्पिटलहोम
20 अप्रैल 542925 5404
21 अप्रैल 322624 3205
22 अप्रैल 4489 23 4456
23 अप्रैल 4026 31 3995
24 अप्रैल 3467 24 3443
25 अप्रैल 2476 23 2453
26 अप्रैल 3627 30 3597
27 अप्रैल 2920 30 2890
28 अप्रैल 1361 68 1293
29 अप्रैल1226 21 1205

प्रदेश में तेजी से चल रही कोरोना जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमण की जांच में भी प्रशासन तेजी दिखा रहा है. पिछले 1 सप्ताह में 3 लाख 78 हज़ार से अधिक सैंपल की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59402 सैंपल की जांच की गई.

दिनांकसैंपल जांच की संख्या
22 अप्रैल 55000
23 अप्रैल 57185
24 अप्रैल 57225
25 अप्रैल 41150
26 अप्रैल 54250
27 अप्रैल 57156
28 अप्रैल 59402

रायपुर: देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. अमूमन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हर रोज हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी हालात बेहद खराब हैं. वैसे तो अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है लेकिन इन सब नकारात्मक खबरों के बीच सुकून भरी खबर यह है कि हजारों मरीज हर रोज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इसी के साथ देश में रोज इस महामारी से रिकवर होने वालों की संख्या भी लगभग दो लाख के आसपास पहुंच रही है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां जहां एक तरफ हर रोज लगभग 15 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले दो हफ्तों से रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. लगभग 15 हजार ही कोरोना मरीज हर दिन रिकवर हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज

समय पर अस्पताल पहुंचे कोरोना मरीज: डॉ मीरा बघेल

रायपुर जिला सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो अधिक पैनिक होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. बिना वजह ही हॉस्पिटल में बेड लेकर इलाज करा रहे हैं. दूसरी ओर लोग इतने लापरवाह हैं कि जब उनका ऑक्सीजन लेवल 30, 40, 50 के आसपास पहुंच रहा है तब उन्हें हॉस्पिटल की याद आ रही है. हमें दोनों में बैलेंस बनाकर रखना है. ना ही आप बहुत जल्दी पैनिक होकर अस्पताल आएं और ना ही आप इतनी देर करें कि डॉक्टर आपकी जान ना बचा सके. इसके लिए हर एक व्यक्ति को एजुकेट होना जरूरी है. हर एक व्यक्ति को पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में जानना जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या पर एक नजर

जिला डिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीज
बालोद 15677दुर्ग 76912कोरिया 10383
बलोदा बाजार 21895गरियाबंद 10427महासमुंद 17266
बलरामपुर 6428गौरेला 2924मुंगेली 8017
बस्तर 12090जांजगीर-चांपा 28747नारायणपुर 2159
बेमेतरा 12095जशपुर 9452रायगढ़ 30971
बीजापुर 4435कवर्धा 10661रायपुर 126537
बिलासपुर 41676कांकेर 10116राजनंदगांव 39526
दंतेवाडा 7137कोंडागांव 6682सुकमा 4302
धमतरी 14128कोरबा 29371

सूरजपुर

सरगुजा

11400

15634

प्रदेश में अबतक कुल 7 लाख 14 हजार 706 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अबतक 5 लाख 87 हजार 484 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इसमें से होम आइसोलेशन में रहकर 4 लाख 63 हजार 951 लोग ठीक हुए हैं. हॉस्पिटल से प्रदेश में अबतक 1 लाख 23 हजार 533 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीज की संख्या 1 लाख 17 हजार 910 है. वहीं प्रदेश में अबतक 8312 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

पिछले 10 दिन के प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर

दिनांकटोटल डिस्चार्जहॉस्पिटल होम आइसोलेशन
20 अप्रैल 15830191 15639
21 अप्रैल 16188248 15940
22 अप्रैल 15051236 14815
23 अप्रैल 14284 232 14052
24 अप्रैल 13348 251 13097
25 अप्रैल 11223 176 11047
26 अप्रैल 14977 380 14597
27 अप्रैल 14434 292 14142
28 अप्रैल 14263 370 14893
29 अप्रैल 15003 286 14717

रायपुर जिले में अबतक 1 लाख 39 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 1 लाख 26 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें होम आइसोलेशन में रहकर 1 लाख 1 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं हॉस्पिटल से अबतक रायपुर में 24 हजार 671 लोग ठीक होकर अपने घर जा लौट चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक कोरोना से 2335 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 10 दिन के रायपुर जिले के आंकड़े

दिनांकटोटल डिस्चार्ज हॉस्पिटलहोम
20 अप्रैल 542925 5404
21 अप्रैल 322624 3205
22 अप्रैल 4489 23 4456
23 अप्रैल 4026 31 3995
24 अप्रैल 3467 24 3443
25 अप्रैल 2476 23 2453
26 अप्रैल 3627 30 3597
27 अप्रैल 2920 30 2890
28 अप्रैल 1361 68 1293
29 अप्रैल1226 21 1205

प्रदेश में तेजी से चल रही कोरोना जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमण की जांच में भी प्रशासन तेजी दिखा रहा है. पिछले 1 सप्ताह में 3 लाख 78 हज़ार से अधिक सैंपल की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59402 सैंपल की जांच की गई.

दिनांकसैंपल जांच की संख्या
22 अप्रैल 55000
23 अप्रैल 57185
24 अप्रैल 57225
25 अप्रैल 41150
26 अप्रैल 54250
27 अप्रैल 57156
28 अप्रैल 59402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.