बेंगलुरु : कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही कोरोना के मरीजों के इलाज में परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक मामले में परिजनाें ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस में ही मौत हो गई.
कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के साथ ही शहर में इस तरह के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. वहीं अस्पताल में बेड नहीं मिल पाने से इलाज के अभाव में कोरोना मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. इसी तरह सोमवार की रात को मरीज को लेकर एंबुलेंस से उसके परिजनों ने चार अस्पताल के चक्कर के लगाए लेकिन उसे किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिल सका. अंत में परिजन मरीज को लेकर केसी जनरल अस्पताल पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने मरीज का इलाज करने से मना करने के साथ उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाने के लिए कहा.
पढ़ें - कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों और उनके बीच बातचीत चल ही रही थी तभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने वाहन में ही दम तोड़ दिया. बाद में उसी एंबुलेंस से शव को परिजन दाह संस्कार के लिए ले गए.वहीं दूसरी ओर शहर के केसी जनरल अस्पताल में सांस की तकलीफ होने पर मरीज को भर्ती कराया गया था लेकिन उसे पांच मिनट के अंदर मृत घोषित कर दिया गया.