नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 20,799 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण के कारण 180 मौतें हुई हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण के 2,64,458 सक्रिय मामले हैं, जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं, अब तक 4,48,997 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 34 हजार 702 मामले आ चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पिछले 24 घंटों में 26,718 मरीज ठीक होने के साथ, रिकवरी रेट 97.89% है. देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अब 3,31,21,247 हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक 57,42,52,400 कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं. वहीं, तीन अक्टूबर को 9,91,676 नमूनों की जांच हुई है. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 90.79 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.