ETV Bharat / bharat

Corona In India: भारत में कोविड-19 के 1590 नये मामले सामने आये - कोरोना के नए मामले

कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर दिन नए मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. बता दें, 146 दिन बाद आज कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है.

Etv Bharat Corona In India
Etv Bharat भारत में कोरोना
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:28 PM IST

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गयी.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गयी. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गयी.

पढ़ें: Corona In India: कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 हुई

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. बता दें, विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे भारत के दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक वे आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन जो कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी कर रहा है, वे चिंताजनक हैं. हर दिन नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा ही बचाव है. लोगों को दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी गई है. वहीं, सतर्कता बरतने को भी कहा गया है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गयी.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गयी. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गयी.

पढ़ें: Corona In India: कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 हुई

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. बता दें, विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे भारत के दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक वे आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन जो कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी कर रहा है, वे चिंताजनक हैं. हर दिन नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा ही बचाव है. लोगों को दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी गई है. वहीं, सतर्कता बरतने को भी कहा गया है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.