ETV Bharat / bharat

साईं बाबा के दरबार में नही बिखरे रंग, कोरोना ने फीका की रंगपंचमी

शिर्डी में हर साल रंगपंचमी बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के कारण शिर्डी की रंगपंचमी फीकी पड़ गई.

कोरोना ने फीका की रंगपंचमी
कोरोना ने फीका की रंगपंचमी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:05 PM IST

मुंबई : शिर्डी वाले साईं बाबा के मंदिर में हर साल रंगपंचमी बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है, इस बार कोरोना के प्रकोप के कारण शिर्डी की रंगपंचमी फीकी रही.

सांई संस्थान के बच्चों के साथ द्वारकामाई और चावड़ी मंदिर में रंगपंचमी का छोटा सा समारोह आयोजित किया गया. साईं बाबा समाधि पर भी रंग छिड़क कर रंगपंचमी मनाई गई.

कोरोना ने फीका की रंगपंचमी

शिर्डी में हर साल होली के पांच दिन बाद साईं रथयात्रा निकालकर धूम-धाम से रंगपंचमी मनाई जाती है. इस रथयात्रा में देशभर से लोग शामिल होते है. यह रथयात्रा द्वारकामाई मंदिर से शुरू होती है.

पढ़ें :महाराष्ट्र : आठ महीने बाद सिद्धिविनायक, शिर्डी साईं के कर सकेंगे दर्शन

इस रंगपंचमी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रथयात्रा का आयोजन नही हुआ. साईं संस्थान के प्रमुख कान्हुराज बगाटे ने साईं को सफेद शाल पहनाकर समाधि पर रंग छिड़के.

मुंबई : शिर्डी वाले साईं बाबा के मंदिर में हर साल रंगपंचमी बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है, इस बार कोरोना के प्रकोप के कारण शिर्डी की रंगपंचमी फीकी रही.

सांई संस्थान के बच्चों के साथ द्वारकामाई और चावड़ी मंदिर में रंगपंचमी का छोटा सा समारोह आयोजित किया गया. साईं बाबा समाधि पर भी रंग छिड़क कर रंगपंचमी मनाई गई.

कोरोना ने फीका की रंगपंचमी

शिर्डी में हर साल होली के पांच दिन बाद साईं रथयात्रा निकालकर धूम-धाम से रंगपंचमी मनाई जाती है. इस रथयात्रा में देशभर से लोग शामिल होते है. यह रथयात्रा द्वारकामाई मंदिर से शुरू होती है.

पढ़ें :महाराष्ट्र : आठ महीने बाद सिद्धिविनायक, शिर्डी साईं के कर सकेंगे दर्शन

इस रंगपंचमी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रथयात्रा का आयोजन नही हुआ. साईं संस्थान के प्रमुख कान्हुराज बगाटे ने साईं को सफेद शाल पहनाकर समाधि पर रंग छिड़के.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.