लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. सभी जिलों में 600 से कम एक्टिव केस बचे होने की वजह से दिन का कर्फ्यू खत्म हो गया है. रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार अब सभी जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा..
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण
सभी जिलों में अब 6 सौ से कम एक्टिव केस बचे हैं. 24 घंटे में सिर्फ 797 केस सामने आए हैं. प्रदेश में कुल सक्रिय केस की बात करें तो सिर्फ 14 हजार ही हैं. पिछले 24 घंटे में यूपी में 2.85 लाख टेस्ट हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी और रिकवरी रेट 97.9 फीसदी है. 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.