ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, संक्रमण की दूसरी लहर : विशेषज्ञ - महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने कहा कि यह कोरोना की दूसरी बड़ी लहर है.

corona
corona
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:28 PM IST

मुंबई : पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की पहली लहर में हुई हरकत नहीं, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है. केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बुधवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है.

देशमुख ने एक इंटरव्यू में कहा, यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है.

उन्होंने कहा, वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोरोना वायरस उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है.

पढ़ें :- भारत के आर्थिक सुधार को प्रभावित कर सकती है कोरोना की दूसरी लहर

संक्रमण पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कार्यबल के सदस्य ओम श्रीवास्तव ने अलग राय देते हुए कहा कि यह कहना कठिन है कि संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि महामारी की दूसरी लहर है या नहीं और इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए संक्रमण के विभिन्न कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को लिखे पत्र में कहा था कि महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत होने जा रही है.

मुंबई : पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की पहली लहर में हुई हरकत नहीं, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है. केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बुधवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है.

देशमुख ने एक इंटरव्यू में कहा, यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है.

उन्होंने कहा, वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोरोना वायरस उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है.

पढ़ें :- भारत के आर्थिक सुधार को प्रभावित कर सकती है कोरोना की दूसरी लहर

संक्रमण पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कार्यबल के सदस्य ओम श्रीवास्तव ने अलग राय देते हुए कहा कि यह कहना कठिन है कि संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि महामारी की दूसरी लहर है या नहीं और इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए संक्रमण के विभिन्न कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को लिखे पत्र में कहा था कि महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.