मुंबई : महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक विद्यालय के 229 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा स्कूल स्टॉफ और शिक्षक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर शंमुगराजन एस ने विद्यालय का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने कोरोना प्रभावित छात्रों को उचित उपचार और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों को देखने के लिए सहायक कलेक्टर वैभव वाघमारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ें :- महाराष्ट्र : हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मी कोरोना संक्रमित
बता दें कि इसके पहले लातूर शहर में एक हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.