मुंबई : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,510 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी, जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इस बीच, राज्य के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय में संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी.
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 923 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 45 हजार 102 पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी में 923 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 344 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी संक्रमित की जान नहीं गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,191 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से दिल्ली में कुल 25 हजार 107 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,098 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,04,831 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,86,45,512 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 96,379 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी. मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 1,680 नये मामले सामने आये हैं और पांच मरीजों की मौत हुई. जबकि पुणे क्षेत्र में 308 नये मामले सामने आये हैं. बृह्नमुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी एक विशेष बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,377 नये मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हुई.
राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आदित्य ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तीसरी लहर का संकेत है. ऐसे में जिन प्रतिष्ठानों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं, उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों को सील करने का निर्देश दिया है. मुंबई में मरीजों की बढ़ती संख्या के खिलाफ कदम उठाने के लिए मुंबई नगर निगम मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई.
पढ़ेंः omicron का खतरा : CRPF ने जारी किया अलर्ट, जवानों से एहतियाती खुराक लेने को कहा
दिल्ली में 923 नए मामले
वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी. बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी. संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन कोविड-19 की कुल 71,696 जांच की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं और उनमें से 1,068 मरीज घरों में पृथकवास में हैं.
कर्नाटक में कोविड-19 के 566 नये मामले, छह मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 566 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,05,798 हो गयी, जबकि छह और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,324 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 245 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,674 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,771 है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 400 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में बुधवार को 1,08,726 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 5,62,35,594 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 0.52 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत बनी हुई है.
केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 2,846 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,30,249 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 211 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,277 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. वहीं, ओड़िशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 221 जबकि आंध्र प्रदेश में 162 नए मामले सामने आए.
केरल के स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 199 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 12 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.
वहीं, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 221 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,54,381 हो गयी. नये संक्रमितों में 34 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,457 हो गयी है. खुर्दा और कोरापुट जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 1,593 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,44,278 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 185 मरीज ठीक हुये.