रामनगर : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के 4 जोन मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. अब पर्यटक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं.
बता दें, कोविड की दूसरी लहर के चलते प्रशासन ने मई के पहले सप्ताह में कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी थीं. पर्यटकों की मांग को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क को दोबारा खोलने का निर्णय लिया.
इस संबंध में कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क के 4 जोन को पर्यटकों के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे से खोल दिया गया है, जिसमें झिरना, बिजरानी, ढेला और गर्जिया जोन हैं. इन जोन में अब पर्यटक भ्रमण कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क के अंदर भ्रमण कर सकते हैं.
पढ़ें- वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
बता दें, कोविड कर्फ्यू की वजह से कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, मई और 15 जून तक पर्यटकों द्वारा कराई गई एडवांस बुकिंग का पैसा 60 हजार से ज्यादा पर्यटकों को वापस कर दिया गया था.