ETV Bharat / bharat

Bemetara: बच्चों को लेकर उपजे विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप, एक की हुई मौत, तीन पुलिसकर्मी भी घायल - बेमेतरा के बिरनपुर गांव

बेमेतरा के बिरनपुर गांव में मामूली विवाद ने देखते ही देखते सांप्रदायिक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मामला शांत कराने में जुटे तीन पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं. तनाव को देखते हुए गांव में धारा 144 लगाई गई है.communal clash in Bemetara

Cops injured in communal clash
बच्चों को लेकर उपजे विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 10:01 PM IST

बच्चों को लेकर उपजे विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप

बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को बच्चों से उपजे विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. मामूली विवाद दो पक्षों के बीच झड़प की वजह बन गया. बवाल इतना बढ़ गया कि इसमें एक युवक की मौत हो गई. दोनों पक्षों में बीच बचाव करने पहुंचे साजा थाने के पुलिस निरीक्षक बीआर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके अलावा दो और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में चल रहा है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा और एसपी आई कल्याण एलेसेला मौके पर मौजूद हैं.

झड़प में युवक की मौत, उप निरीक्षक हुए घायल: पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव का है, जहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. खूनी संघर्ष की जानकारी जैसे ही मिली, साजा थाने के उपनिरीक्षक बीआर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान दोनों पक्षों को समझाने में भीड़ ने उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. खूनी संघर्ष के चलते एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- दीपका नगर पालिका में टेंडर पर बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

साजा पुलिस ने 9 लोगों को कस्टडी में लिया: घटना को लेकर बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि "दो पक्षों में साइकिल से गिरने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में बढ़ गया. पुलिस बल बुलाकर धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है." वहीं बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला का कहना है कि "गांव में हुए उत्पात को लेकर पुलिस ने 11 लोगों को चिन्हांकित किया है. इसमें से 9 लोगों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ युवकों ने पैरा में आगजनी की और एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया है."

बच्चों को लेकर उपजे विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप

बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को बच्चों से उपजे विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. मामूली विवाद दो पक्षों के बीच झड़प की वजह बन गया. बवाल इतना बढ़ गया कि इसमें एक युवक की मौत हो गई. दोनों पक्षों में बीच बचाव करने पहुंचे साजा थाने के पुलिस निरीक्षक बीआर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके अलावा दो और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में चल रहा है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा और एसपी आई कल्याण एलेसेला मौके पर मौजूद हैं.

झड़प में युवक की मौत, उप निरीक्षक हुए घायल: पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव का है, जहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. खूनी संघर्ष की जानकारी जैसे ही मिली, साजा थाने के उपनिरीक्षक बीआर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान दोनों पक्षों को समझाने में भीड़ ने उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. खूनी संघर्ष के चलते एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- दीपका नगर पालिका में टेंडर पर बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

साजा पुलिस ने 9 लोगों को कस्टडी में लिया: घटना को लेकर बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि "दो पक्षों में साइकिल से गिरने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में बढ़ गया. पुलिस बल बुलाकर धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है." वहीं बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला का कहना है कि "गांव में हुए उत्पात को लेकर पुलिस ने 11 लोगों को चिन्हांकित किया है. इसमें से 9 लोगों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ युवकों ने पैरा में आगजनी की और एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया है."

Last Updated : Apr 8, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.