कलबुर्गी (कर्नाटक) : महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर कलबुर्गी जिले के होन्नाली गांव में गांजा तस्करों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में एक पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि कलबुर्गी की आरोपी नवीना और भोसगा के संतोष को दो दिन पहले गांजा मामले में कमलापुर तालुक के दस्तापुरा क्रॉस के पास से गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर कमलापुर सर्किल इंस्पेक्टर श्रीमंत इल्लल के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मियों की टीम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सीमा पर गांजा की खेती कर रहे होन्नाली में एक खेत में छापा मारा. इसी दौरान अचानक लाठियों और पत्थर लेकर आए करीब 40 बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में सर्किल इंस्पेक्टर श्रीमंत गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं महागांव पीएसआई आशा राठौड़ा सहित अन्य कर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
वहीं गंभीर रूप से घायल हुए सर्किल इंस्पेक्टर श्रीमंत के पेट, सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है. उन्हें बसवकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए कलबुर्गी के यूनाइटेड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें - ओडिशा में भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल