ETV Bharat / bharat

विशाखापत्तनम : अमेजन से मारिजुआना तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए मारिजुआना की आपूर्ति करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है.

तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:37 AM IST

अमरावती : मध्य प्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए मारिजुआना की आपूर्ति करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने पाया है कि यह करी पाउडर, हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम से अमेजन के माध्यम से एमपी के भिंड को ऑनलाइन सप्लाई कर रहे थे.

इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम पहुंचकर कुमारस्वामी, कृष्णम राजू और वेंकटरमण को गिरफ्तार कर लिया, जो अमेजन ऑनलाइन स्टोर में काम कर रहे थे और गांजा के आपूर्तिकर्ता श्रीनिवास इस मामले का मुख्य अपराधी था.

बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिछले दिनों ऑनलाइन मारिजुआना (Marijuana Drug) तस्करी मामले के खुलासे के बाद ई- कॉमर्स (e-commerce company) कंपनी ASSL Amazon को मामले में आरोपी बनाया गया है. मामले में कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पुलिस ने भिंड के गोहद में कार्रवाई कर ऑनलाइन (Online) मंगाए गए गांजे (Marijuana) के साथ एक तस्कर और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें -Online marijuana smuggling : Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

गोहद थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जिसमें 21 किलो गांजे (Marijuana) के साथ आरोपी सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया था. इसके साथ ही एक अन्य साथी आरोपी मुकुल जायसवाल और ग्राहक चित्रा वाल्मीक को भी हिरासत में लिया था.

अमरावती : मध्य प्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए मारिजुआना की आपूर्ति करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने पाया है कि यह करी पाउडर, हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम से अमेजन के माध्यम से एमपी के भिंड को ऑनलाइन सप्लाई कर रहे थे.

इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम पहुंचकर कुमारस्वामी, कृष्णम राजू और वेंकटरमण को गिरफ्तार कर लिया, जो अमेजन ऑनलाइन स्टोर में काम कर रहे थे और गांजा के आपूर्तिकर्ता श्रीनिवास इस मामले का मुख्य अपराधी था.

बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिछले दिनों ऑनलाइन मारिजुआना (Marijuana Drug) तस्करी मामले के खुलासे के बाद ई- कॉमर्स (e-commerce company) कंपनी ASSL Amazon को मामले में आरोपी बनाया गया है. मामले में कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पुलिस ने भिंड के गोहद में कार्रवाई कर ऑनलाइन (Online) मंगाए गए गांजे (Marijuana) के साथ एक तस्कर और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें -Online marijuana smuggling : Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

गोहद थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जिसमें 21 किलो गांजे (Marijuana) के साथ आरोपी सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया था. इसके साथ ही एक अन्य साथी आरोपी मुकुल जायसवाल और ग्राहक चित्रा वाल्मीक को भी हिरासत में लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.