ETV Bharat / bharat

कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना : तमिलनाडु पुलिस ने मांगा मौसम की स्थिति का विवरण

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:06 PM IST

तमिलनाडु पुलिस की तरफ से रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना के आखिरी मिनट के वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किया गया था, उसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया था.

Coonoor helicopter crash
सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस कुन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor helicopter crash) की जांच में जुटी है. पुलिस ने तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TNEB) के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात का ब्योरा मांगा है कि क्या कोई हाई ट्रांसमिशन लाइन या हाई वोल्टेज पोल दुर्घटनास्थल के करीब स्थित था. साथ ही चेन्नई में भारत मौसम विज्ञान विभाग को पत्र लिखकर दुर्घटना के दिन मौसम की स्थिति के बारे में विवरण मांगा गया है.

तमिलनाडु पुलिस की तरफ से रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना के आखिरी मिनट के वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किया गया था, उसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया.

वहीं, दुर्घटनास्थल के पास के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को लगाया गया है. पुलिस ने कहा है कि गवाहों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है.

बता दें, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के एक दिन बाद नौ दिसंबर को कुन्नूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच के लिए नीलगिरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया.

वहीं, केंद्र सरकार ने भी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है, जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि आठ दिसंबर को भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. वहीं, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बेंगलुरु में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा : प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस कुन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor helicopter crash) की जांच में जुटी है. पुलिस ने तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TNEB) के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात का ब्योरा मांगा है कि क्या कोई हाई ट्रांसमिशन लाइन या हाई वोल्टेज पोल दुर्घटनास्थल के करीब स्थित था. साथ ही चेन्नई में भारत मौसम विज्ञान विभाग को पत्र लिखकर दुर्घटना के दिन मौसम की स्थिति के बारे में विवरण मांगा गया है.

तमिलनाडु पुलिस की तरफ से रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना के आखिरी मिनट के वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किया गया था, उसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया.

वहीं, दुर्घटनास्थल के पास के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को लगाया गया है. पुलिस ने कहा है कि गवाहों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है.

बता दें, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के एक दिन बाद नौ दिसंबर को कुन्नूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच के लिए नीलगिरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया.

वहीं, केंद्र सरकार ने भी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है, जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि आठ दिसंबर को भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. वहीं, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बेंगलुरु में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा : प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

Last Updated : Dec 13, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.