ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी

Controversy on saying Jai Shri Ram in college: गाजियाबाद के एक कॉलेज में शुक्रवार को छात्र द्वारा कार्यक्रम में जय श्रीराम बोलने पर विवाद हो गया. मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल की तरफ से कॉलेज को चेतावनी दी गई है.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:31 PM IST

छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र द्वारा मंच पर जय श्रीराम बोलने पर विवाद होने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम बोलने पर प्रोफेसरों ने छात्र को मंच से उतरने के लिए कह दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो पर हिंदू रक्षा दल ने भी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद छात्र को कुछ छात्र जय श्रीराम कहते हैं, जिनके जवाब में छात्र भी जय श्रीराम कहता है. इसके बाद कॉलेज की महिला प्रोफेसर इस पर नाराजगी जताते हुए छात्र को मंच से उतरने के लिए कहती हैं, जिसमें छात्र की उनसे बहस हो जाती है. इस दौरान एक अन्य महिला प्रोफेसर भी छात्र को समझाती है.

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज ने अगर ऐसा नहीं किया गया तो शनिवार को वह कॉलेज के सामने धरना देंगे. मामले में कॉलेज की तरफ जांच कमेटी बना दी गई है.

कॉलेज के डायरेक्टर ने डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी छात्र पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में रूसी महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई वारदात

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना

छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र द्वारा मंच पर जय श्रीराम बोलने पर विवाद होने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम बोलने पर प्रोफेसरों ने छात्र को मंच से उतरने के लिए कह दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो पर हिंदू रक्षा दल ने भी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद छात्र को कुछ छात्र जय श्रीराम कहते हैं, जिनके जवाब में छात्र भी जय श्रीराम कहता है. इसके बाद कॉलेज की महिला प्रोफेसर इस पर नाराजगी जताते हुए छात्र को मंच से उतरने के लिए कहती हैं, जिसमें छात्र की उनसे बहस हो जाती है. इस दौरान एक अन्य महिला प्रोफेसर भी छात्र को समझाती है.

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज ने अगर ऐसा नहीं किया गया तो शनिवार को वह कॉलेज के सामने धरना देंगे. मामले में कॉलेज की तरफ जांच कमेटी बना दी गई है.

कॉलेज के डायरेक्टर ने डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी छात्र पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में रूसी महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई वारदात

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना

Last Updated : Oct 23, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.