ETV Bharat / bharat

'राष्ट्रगान में बदलाव संबंधी स्वामी की मांग हास्यास्पद और सुर्खियां बटोरने की कोशिश'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं. इसी बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में गुरुदेव के रूप में जाने जाने वाले रवींद्रनाथ टैगोर का नाम चर्चा में है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान को बदलने की मांग की है. इस पर टैगोर के परिजनों ने स्वामी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी की मांग हास्यास्पद है.

Swami
Swami
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 9:53 PM IST

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक पत्र से विवाद उपजता दिख रहा है. स्वामी ने पीएम मोदी के लिखे गए पत्र में राष्ट्रगान (जन गण मन...) को बदले जाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रगान बदलने की मांग केवल उनकी ही नहीं है, बल्कि देश के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा ऐसा चाहता है.

स्वामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त होने का जवाब ट्वीट किया. उन्होंने आशा जताई कि 23 जनवरी, 2021 के पहले उनके पत्र पर कार्रवाई हो जाएगी.

swamy
12 दिसंबर को स्वामी का ट्वीट

स्वामी की पहल से टैगोर परिवार हैरत में

स्वामी की इस पहल पर टैगोर परिवार की वंशज सुप्रियो टैगोर ने आश्चर्य जताया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मांग बेतुकी है. सुप्रियाे ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा नहीं सुना है. राष्ट्रगान बहुत सोच समझकर बनाया गया है. मैं सोच भी नहीं सकता कि इसे बदला जा सकता है और कोई दूसरा कवि राष्ट्रगान लिखेगा. यह बहुत दुखद है.' राष्ट्रगान जैसी रचना न कभी हुई है और न कभी की जा सकती है.

यह बहुत दुखद है

इस मामले में विश्वभारती की पूर्व कुलपति सबुजकली सेन ने भी स्वामी के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं. सेन ने कहा, 'जिस भाजपा नेता ने राष्ट्रगान में बदलाव की मांग की है, वह विवाद पैदा करके खुद को सुर्खियों में लाना चाहते हैं.'

स्वामी के बयान की आलोचना की

उन्होंने कहा कि खुद को सुर्खियों में लाने के लिए स्वामी ने रवींद्रनाथ को एक नरम लक्ष्य के रूप में चुना है. सबुजकली ने सवाल किया कि यदि स्वामी की आपत्ति 'सिंधु' शब्द को लेकर है तो क्या इतिहास को बदलना इतना आसान है?

पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा के सीहोर में दिए बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस आक्रामक

सबुजकली सेन ने कहा कि सिंधु नदी एक दिन भारत में थी और यह गीत उसी समय लिखा गया था. वह नेताजी के गीत को राष्ट्रगान बनाना चाहते हैं लेकिन अगर नेताजी वहां होते तो वह इसे बदलना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, 'वास्तव में, जो लोग इन बातों को कहते हैं, वे रवींद्रनाथ के सिद्धांत 'dibe aar nibe, milabe milibe' में विश्वास नहीं करते हैं.'

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस के बागी राजीव बनर्जी से मिले पीके, मनाने की हुई कोशिश

सेन ने टैगोर की कविता से लिए गए काव्यांश-- (dibe aar nibe...) के संबंध में कहा कि गुरुदेव ने विविधता में एकता का संदेश देने की कोशिश की है. सेन ने कहा कि भाजपा एकता के सिद्धांत में यकीन नहीं करती.

स्वामी के पत्र का पहला पन्ना
स्वामी के पत्र का पहला पन्ना

दरअसल, स्वामी ने विगत एक दिसंबर को पीएम को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित वर्तमान राष्ट्रगान के कुछ शब्द असमंजस पैदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रगान में सिंधु शब्द के प्रयोग को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है.

स्वामी के पत्र का दूसरा पन्ना
स्वामी के पत्र का दूसरा पन्ना

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक पत्र से विवाद उपजता दिख रहा है. स्वामी ने पीएम मोदी के लिखे गए पत्र में राष्ट्रगान (जन गण मन...) को बदले जाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रगान बदलने की मांग केवल उनकी ही नहीं है, बल्कि देश के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा ऐसा चाहता है.

स्वामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त होने का जवाब ट्वीट किया. उन्होंने आशा जताई कि 23 जनवरी, 2021 के पहले उनके पत्र पर कार्रवाई हो जाएगी.

swamy
12 दिसंबर को स्वामी का ट्वीट

स्वामी की पहल से टैगोर परिवार हैरत में

स्वामी की इस पहल पर टैगोर परिवार की वंशज सुप्रियो टैगोर ने आश्चर्य जताया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मांग बेतुकी है. सुप्रियाे ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा नहीं सुना है. राष्ट्रगान बहुत सोच समझकर बनाया गया है. मैं सोच भी नहीं सकता कि इसे बदला जा सकता है और कोई दूसरा कवि राष्ट्रगान लिखेगा. यह बहुत दुखद है.' राष्ट्रगान जैसी रचना न कभी हुई है और न कभी की जा सकती है.

यह बहुत दुखद है

इस मामले में विश्वभारती की पूर्व कुलपति सबुजकली सेन ने भी स्वामी के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं. सेन ने कहा, 'जिस भाजपा नेता ने राष्ट्रगान में बदलाव की मांग की है, वह विवाद पैदा करके खुद को सुर्खियों में लाना चाहते हैं.'

स्वामी के बयान की आलोचना की

उन्होंने कहा कि खुद को सुर्खियों में लाने के लिए स्वामी ने रवींद्रनाथ को एक नरम लक्ष्य के रूप में चुना है. सबुजकली ने सवाल किया कि यदि स्वामी की आपत्ति 'सिंधु' शब्द को लेकर है तो क्या इतिहास को बदलना इतना आसान है?

पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा के सीहोर में दिए बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस आक्रामक

सबुजकली सेन ने कहा कि सिंधु नदी एक दिन भारत में थी और यह गीत उसी समय लिखा गया था. वह नेताजी के गीत को राष्ट्रगान बनाना चाहते हैं लेकिन अगर नेताजी वहां होते तो वह इसे बदलना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, 'वास्तव में, जो लोग इन बातों को कहते हैं, वे रवींद्रनाथ के सिद्धांत 'dibe aar nibe, milabe milibe' में विश्वास नहीं करते हैं.'

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस के बागी राजीव बनर्जी से मिले पीके, मनाने की हुई कोशिश

सेन ने टैगोर की कविता से लिए गए काव्यांश-- (dibe aar nibe...) के संबंध में कहा कि गुरुदेव ने विविधता में एकता का संदेश देने की कोशिश की है. सेन ने कहा कि भाजपा एकता के सिद्धांत में यकीन नहीं करती.

स्वामी के पत्र का पहला पन्ना
स्वामी के पत्र का पहला पन्ना

दरअसल, स्वामी ने विगत एक दिसंबर को पीएम को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित वर्तमान राष्ट्रगान के कुछ शब्द असमंजस पैदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रगान में सिंधु शब्द के प्रयोग को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है.

स्वामी के पत्र का दूसरा पन्ना
स्वामी के पत्र का दूसरा पन्ना
Last Updated : Dec 13, 2020, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.