ETV Bharat / bharat

Rijiju On Fake News : रिजिजू ने कहा- फर्जी खबरों की पहचान के लिए नियमों में संशोधन पर जारी है परामर्श

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. रिजिजू ने बडगाम में कहा कि फर्जी और झूठी खबरों की पहचान से संबंधित नियमों में संशोधन परामर्श जारी है. जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर कहा 'तारीखों को लेकर कुछ नहीं बता सकता.'

Union Law Minister Kiren Rijiju
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:33 PM IST

बडगाम (जम्मू कश्मीर) : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने रविवार को कहा कि फर्जी और झूठी खबरों की पहचान से संबंधित नियमों में संशोधन परामर्श प्रक्रिया के तहत है लेकिन इन्हें लागू करने से पहले काफी विचार-विमर्श की जरूरत है.

कानूनी सहायता कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम पूरी चुनाव प्रक्रिया में कुछ खास संशोधन करने पर विचार कर रहे हैं. मैं कोई वादा नहीं कर सकता क्योंकि यह परामर्श प्रक्रिया है जो जारी है. इसलिए फर्जी खबरें, झूठी खबरें और तथ्यों के साथ छेड़छाड़..ये सभी महत्वपूर्ण बातें हैं जिन पर काफी चर्चा की जरूरत है. हम वह कर रहे हैं.'

इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया नैतिक संहिता) संशोधन नियमावली 2023 अधिसूचित की है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए विपक्ष में एकता संबंधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि यह बस सत्तारूढ़ दल की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'यह दर्शाता है कि भाजपा बहुत मजबूत है.'

जब उनसे पूछा गया कि जम्मू कश्मीर में चुनाव कब होंगे, रिजिजू ने कहा, 'यहां तारीखों को लेकर मैं कुछ नहीं बता सकता. क्योंकि मैं कानून एवं न्याय मंत्री हूं. इसलिए मैं यहां कोई घोषणा नहीं कर सकता. चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा उनके पासपोर्ट को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, 'पासपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है.'

पढ़ें- Rijiju slams congress : रिजिजू बोले- राहुल के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए उठाया जा रहा है अडाणी मुद्दा

(PTI)

बडगाम (जम्मू कश्मीर) : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने रविवार को कहा कि फर्जी और झूठी खबरों की पहचान से संबंधित नियमों में संशोधन परामर्श प्रक्रिया के तहत है लेकिन इन्हें लागू करने से पहले काफी विचार-विमर्श की जरूरत है.

कानूनी सहायता कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम पूरी चुनाव प्रक्रिया में कुछ खास संशोधन करने पर विचार कर रहे हैं. मैं कोई वादा नहीं कर सकता क्योंकि यह परामर्श प्रक्रिया है जो जारी है. इसलिए फर्जी खबरें, झूठी खबरें और तथ्यों के साथ छेड़छाड़..ये सभी महत्वपूर्ण बातें हैं जिन पर काफी चर्चा की जरूरत है. हम वह कर रहे हैं.'

इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया नैतिक संहिता) संशोधन नियमावली 2023 अधिसूचित की है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए विपक्ष में एकता संबंधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि यह बस सत्तारूढ़ दल की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'यह दर्शाता है कि भाजपा बहुत मजबूत है.'

जब उनसे पूछा गया कि जम्मू कश्मीर में चुनाव कब होंगे, रिजिजू ने कहा, 'यहां तारीखों को लेकर मैं कुछ नहीं बता सकता. क्योंकि मैं कानून एवं न्याय मंत्री हूं. इसलिए मैं यहां कोई घोषणा नहीं कर सकता. चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा उनके पासपोर्ट को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, 'पासपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है.'

पढ़ें- Rijiju slams congress : रिजिजू बोले- राहुल के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए उठाया जा रहा है अडाणी मुद्दा

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.