श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के खिलाफ रविवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कल शोपियां में आतंकवादियों ने इस कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी. इधर, पूरन कृष्ण भट की पत्नी ने अपने परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा, "मैं बच्चों के लिए इंसाफ चाहती हूं. मेरे बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ मिलना चाहिए. मुझे और कुछ नहीं चाहिए बस मेरे बच्चों की पढ़ाई हो जाए. वहीं, इस हत्या के बाद पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
शोपियां में विरोध : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौद्रीगुंड इलाके में कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में शोपियां जिले में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में सरकारी कर्मचारियों सहित हजारों स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय अरहामा शोपियां से एक मार्च निकाला जो बाद में शोपियां शहर के घंटा घर के पास समाप्त हुआ. यहां उन्होंने मोमबत्तियां जलाई और हत्याओं के खिलाफ नारे लगाए.
कुलगाम में विरोध प्रदर्शन : कुलगाम में आज स्थानीय लोगों ने कश्मीरी पंडित की हत्या का विरोध किया. स्थिति को संभालने में अपनी कथित विफलता के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए और बंदूकधारियों द्वारा पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या की निंदा की.
बडगाम कस्बे में कैंडल रैली : स्थानीय लोगों ने हत्याओं के विरोध में आज कैंडल रैली निकाली. स्थानीय लोगों ने कश्मीरी पंडितों के हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. बाद में धरना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कर दिया गया.
गांदरबल में कैंडल मार्च : कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोग कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर हिलाल अहमद अध्यक्ष नगर परिषद गांदरबल और स्थानीय नागरिक अब्दुल मजीद सहित कई लोगों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.