नई दिल्ली: कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बुधवार से 'प्रशिक्षण से पराक्रम' अभियान के दूसरे चरण का आरंभ करेगी जिसके तहत पूरे राज्य में 100 प्रशिक्षण शिविर लगाये जायेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 30 हजार पदाधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षित किया जाना है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने मंगलवार को बताया कि 'प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान' का दूसरा चरण बुधवार को शुरू होगा. इस चरण में 100 प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 30 हजार पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए प्रदेश मुख्यालय में जुलाई माह से ही एक विशेष प्रशिक्षण कार्यबल का गठन किया गया है जो अनवरत प्रशिक्षण कार्य को अंजाम दे रही है. कुमार ने बताया कि 'प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान' के पहले चरण में कांग्रेस ने अपने तकरीबन 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था. जिलावार 11 दिनों के इस अभियान के पहले चरण में सात मास्टर ट्रेनर टीम ने राज्य के सभी जिलों में जिला और नगर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया था. अब यह अभियान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शुरू हो रहा है.
उन्होंने बताया कि इस महाभियान के तहत कांग्रेस ने 700 प्रशिक्षण शिविरों के जरिये दो लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया है. यह महाभियान चार चरणों में पूरा होगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बूथ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ-साथ सोशल मीडिया के कुशल उपयोग के लिए पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इन दो विषयों के अलावा कांग्रेस की विचारधारा, भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सच और 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश' नाम से तीन अलग अलग कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं.
पीटीआई-भाषा